उल्हासनगर : आनंद कुमार शर्मा
उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र में कम होते कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए तथा व्यापारियों द्वारा पूर्ण तरह दुकानों को खोलने हेतु मांगो पर विचार करते हुए आज दिनांक १७ जुलाई को मनपा आयुक्त डॉ. राजा दयानिधि ने जनता की समस्याओं और व्यापारियों की मांग पर निर्णय देते हुए तुरंत प्रभाव से बाज़ारो पर लगे P1 और P2 के प्रतिबंद को हटाते दुकानों को सुबह ९:०० बजे से शाम ७:०० बजे तक खोलने की मंजूरी दे दी है।
सरकार ने ३१ अगस्त रात १२:०० बजे तक लॉकडाउन और मिशन बिगिन अगेन के तहत कई दिशानिर्देश २९ जुलाई को जारी किए गए थे जिसके तहत मॉल्स, मार्केट काम्प्लेक्स, जिम, स्विमिंग पूल और कोरोना प्रतिबंधित क्षेत्र - कन्टेनमेंट जोन के आदेश पहले की तरह लागू रहेंगे जहाँ पर अतिआवश्यक वस्तुओं की दूकानों को छोड़ बाकी सब दुकानें बंद रहेगी।
उल्हासनगर महानगरपालिका आयुक्त डॉ. राजा दयानिधि ने अपने आज के आदेश में कहाँ है कि शहर में भले ही कोरोना के मरीजों की संख्या में गिरावट आई है परंतु शहर के सभी नागरिकों को सुचित किया है कि कोरोना रोकथाम के नियमों का पालन करें, सामाजिक दूरी, फेस मास्क तथा अन्य नियमों का पालन करते हुए सावधान रहें और सतर्क रहें।
Post a Comment