उल्हासनगर
हर वर्ष गणेशोत्सव पुरे शहर और राज्य में हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस वर्ष कोरोना महामारी के प्रकोप की रोकथाम अंतर्गत मार्च २०२० से चल रहे लॉकडाउन के नियमों में रियायत देते हुए २२ अगस्त २०२०, शनिवार से सुरु हो रहे गणेशोत्सव के त्योहार को राज्य सरकार और प्रशासन ने मंजूरी देने के साथ ही कई कड़े नियमों का पालन करने का आदेश भी जारी किया है।
उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत परिमंडल ४ के पुलिस उपायुक्त प्रमोद शेवाले ने २२ अगस्त गणेश चतुर्थी से लेकर १ सितंबर अनंत चतुर्दशी या गणेश विसर्जन तक सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल और घरेलू गणेश उत्सव मनाने वालों के लिए मार्गदर्शन, नियम और सूचनाएं एक सुंदर तरीके से संदेश लोगों तक दिया है।
आईए देखते है सम्पूर्ण जानकारी और नियम नीचे दिए हुए सूंदर PDF लिंक के माध्यम से।
https://drive.google.com/file/d/1mfCouS5ZvIVEwOq9RPgWo6TCNF03rFO7/view?usp=drivesdk
Post a Comment