आनंद कुमार शर्मा
पूरे विश्व मे कोरोना महामारी के संकट के चलते और रोजाना बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज तथा देखभाल के लिए सरकार ने कई निजी अस्पतालों को उनके निवेदन पर निजी कोविड अस्पताल घोषित किया गया हैं।
उसके साथ ही कोरोना संक्रमण से ग्रस्त लोगों के इलाज के लिए राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों को विभिन्न इलाज शुल्क की सूची जारी कर दिशानिर्देश दिए गए है, लेकिन निजी अस्पतालों ने मौके का नाजायज फायदा उठाते हुए और सरकारी दिशानिर्देशों पालन न करते हुए मरीजों को भारी भरकम रक्म चुकाने पर मजबूर करते है।
इस तरह के लूट कांड का जमकर विरोध करते हुए राष्ट्र कल्याण पार्टी के शैलेश तिवारी ने कल्याण पश्चिम के निजी मीरा अस्पताल के मनमानी बिल देने और मरीजों के परिजनों पर दबाव बनाने के लिए, उक्त अस्पताल पर हमला बोला तथा वहाँ के डॉक्टर को कहाँ की इस महामारी के समय जनता को लूटने में शर्म नही आती?
देश की जनता ने डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया है लेकिन कुछ स्वार्थी डॉक्टर ने इसे बदनाम करने में कसर नही छोड़ रहे है।
दूसरी तरफ उल्हासनगर के विवादित सत्य साई प्लैटिनम अस्पताल के ऊपर भी मनसे के सचिन कदम ने हमला बोला तथा लोगों को सरकारी दिशानिर्देश में दिए गए शुल्क और उससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी।
आइए देखते है कैसे शैलेश तिवारी ने कल्याण के मीरा अस्पताल और सचिन कदम ने उल्हासनगर के प्लेटिनम अस्पताल पर हमला बोला।
Post a Comment