उल्हासनगर (आनंद कुमार शर्मा)
रविवार ७ जून २०२०, शाम कोई आयी रिपोर्ट ने शहरवासियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि जान बचाए की व्यापार करें।
आज की रिपोर्ट के आधार पर, रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड ८३ नए कोरोना संक्रमित मरीजों से शहर में अबतक की कुल संख्या ५८० हो गयी है।
इन ५८० मे से...
२७४ मरीजों का उपचार चल रहा है..
२८३ लोग ठीक होकर घर जा चुके है..
२३ लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।
शहर के जिन २७४ कोरोना ग्रस्त मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है उनमें से कुल २१२ लोगों में कोई कोरोना के लक्षण नही है जिसे असिम्प्टोमैटिक (Asymptomatic) कहते है फिर भी वो कोरोना पॉजिटिव होते है।
बाकी
६२ एक्टिव लक्ष्ण के मिरिज़ो में से
१८ आय.सी.यु. में है,
जिनकी हालात नाजुक है।
जिसका अनुमान और संभावना हमने लोगों को बताई थी वैसा होना सुरु हो गया है। बारिश और अनलॉक के नियमों की अनदेखी होने के बाद अब शहर में संख्या बढ़ना स्वाभाविक है।
द न्यू आज़ादी टाइम्स की तरफ से शहरवासियों से आग्रह है कि सतर्क रहें, नियमों का पालन करें साथ ही अपना और अपने परिवार कि सहेत का ध्यान रखे।
घर पर रहें - सुरक्षित रहें।
Post a Comment