आनंद कुमार शर्मा
कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज शुक्रवार,१९ जून२०२० को कोरोना ने लगातार दूसरे दिन भी पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक दिन मे सबसे ज्यादा नए २३६ कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीज पाए गए है।
इन २३६ नए मरीजों के साथ अबतक कुल कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या ३०१५ हो गयी है।
शहर में अबतक ६९ मरीजों की कोरोना से मौत हो गयी है।
अभी कुल १६४८ मरीजों का उपचार विभिन्न स्थानों पर चल रहा है तथा बाकी १२९८ लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए है।
उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज ४६ नए मामले सामने आए है, जिससे अबतक के कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या ९५० हो गयी है।
अभी कुल ३९९ मरीजों का उपचार विभिन्न कोविड हिस्पिटल और सेंटर्स पर चल रहा है तथा बाकी ५२२ लोग कोरोना से ठीक हुए है।
अबतक शहर में कोरोना से मारने वालों की संख्या २९ है।
उल्हासनगर में भाजपा के नेता प्रदीप रामचंदानी, कपिल अडसुल और कई कार्यकर्ताओं ने चीन के विरुद्ध प्रदर्शन किया और चीन राष्ट्रपति की शव यात्रा निकाल कर उसका पुतला जलाया गया, लेकिन सबसे अहम मुद्दा और चुनोती इन सबके लिए शहर को कोरोना मुक्त और कोरोना पर काबू पाना है जिस पर पूरी तरह विफल साबित हो रहे है।
न्यू आज़ादी टाइम्स की तरफ से बार बार शहरवासियों से निवेदन कर रहे है कि अपने और अपने परिवार के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा दिए गए नियमों का पालन करें, सावधानी बरतें, व्यापार की चिंता ना करें।
घर पर रहें - सुरक्षित रहें।
कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज शुक्रवार,१९ जून२०२० को कोरोना ने लगातार दूसरे दिन भी पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक दिन मे सबसे ज्यादा नए २३६ कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीज पाए गए है।
इन २३६ नए मरीजों के साथ अबतक कुल कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या ३०१५ हो गयी है।
शहर में अबतक ६९ मरीजों की कोरोना से मौत हो गयी है।
अभी कुल १६४८ मरीजों का उपचार विभिन्न स्थानों पर चल रहा है तथा बाकी १२९८ लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए है।
उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज ४६ नए मामले सामने आए है, जिससे अबतक के कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या ९५० हो गयी है।
अभी कुल ३९९ मरीजों का उपचार विभिन्न कोविड हिस्पिटल और सेंटर्स पर चल रहा है तथा बाकी ५२२ लोग कोरोना से ठीक हुए है।
अबतक शहर में कोरोना से मारने वालों की संख्या २९ है।
उल्हासनगर में भाजपा के नेता प्रदीप रामचंदानी, कपिल अडसुल और कई कार्यकर्ताओं ने चीन के विरुद्ध प्रदर्शन किया और चीन राष्ट्रपति की शव यात्रा निकाल कर उसका पुतला जलाया गया, लेकिन सबसे अहम मुद्दा और चुनोती इन सबके लिए शहर को कोरोना मुक्त और कोरोना पर काबू पाना है जिस पर पूरी तरह विफल साबित हो रहे है।
न्यू आज़ादी टाइम्स की तरफ से बार बार शहरवासियों से निवेदन कर रहे है कि अपने और अपने परिवार के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा दिए गए नियमों का पालन करें, सावधानी बरतें, व्यापार की चिंता ना करें।
घर पर रहें - सुरक्षित रहें।
Post a Comment