अनलॉक -१ अब फिर से होगा लॉक, बढ़ते कोरोना संक्रमण से नगरपरिषद और महानगरपालिका ने सुरु कर दिया १००% सख्त लॉकडाउन।


आनंद कुमार शर्मा

लॉकडाउन ५.० सुरु होने के साथ ही सरकार और प्रशासन की तरफ से अनलॉक १.० के दिशानिर्देशों के साथ लोगों को राहत देने का प्रयास किया गया था, जिसका आम जनता ने, व्यापारियों ने और राजनीतिक पार्टियों के लोगों ने अनदेखा करने के कारणों से शहर और आस पास के क्षेत्रों में अचानक कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ने लगी।
नॉवल कोरोना संक्रमण को खत्म करने और अपने आपको, आपने शहर को और राज्य को कोरोना प्रकोप से बचाने के लिए कई प्रयास विफल होते देख, फिर से १००% सख्त लॉकडाउन की मांग उठने लगी। उस के मद्देनजर पिछले सप्तह भिवंडी में १५ दिनों का सख्त लॉकडाउन करने के बाद आज अंबरनाथ नगरपरिषद ने आज २२ जून को रिकॉर्ड १३० कोरोना संक्रमित होने के बाद कल २३ जून से ८ दिनों का सख्त लॉकडाउन ३० जून तक घोषित कर दिया है।

अब लोगों को कल्याण डोम्बिवली तथा उल्हासनगर में भी फिर से १००% सख्त लॉकडाउन होने की उम्मीद है।
अंबरनाथ नगरपरिषद ने इस लॉकडाउन में पहले की तरह सिर्फ अतिआवश्यक सेवा जैसे किराना, दूध, सब्जी इत्यादि सिर्फ होम डिलीवरी के माध्यम से चालू रखा है तथा मेडिकल की दुकान पूर्ण समय चालू रखने का आदेश दिया।

कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज सोमवार,२२ जून२०२०  को कोरोना ने लगातार पांचवे दिन भी पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक दिन मे सबसे ज्यादा नए २५६ कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीज पाए गए है।
अबतक कुल कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की  संख्या ३७६७ हो गयी है।
७७ मरीजों की कोरोना से मौत हो गयी है।
२०९२ मरीजों का उपचार विभिन्न  स्थानों पर चल रहा है तथा बाकी १५९८ लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए है।

उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज ६९ नए मामलों के साथ कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या ११२५ हो गयी है।
४३५ मरीजों का उपचार विभिन्न कोविड हिस्पिटल और सेंटर्स पर चल रहा है तथा बाकी ६५४ लोग कोरोना से ठीक हुए है।
शहर में आज ३ नए मृतकों के बाद, कोरोना से मारने वालों की संख्या बढ़कर अब ३६ हो गयी है।

अंबरनाथ नगरपरिषद क्षेत्र में आज सबसे ज्यादा रिकॉर्ड १३० नए मामले सामने आने से कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या १२६९ हो गयी है।
७०७ मरीजों का उपचार चल रहा है जिसमे से, ४७३ मरीजों को विभिन्न कोविड हिस्पिटल और सेंटर्स पर रखा गया है बाकी २३४ लोगों को उनके घर पर ही अलगिकरण में रहा गया है।
५३१ लोग कोरोना से ठीक हुए है और ३१ लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है।
२८३ लोगों कि रिपोर्ट प्रतीक्षित है।

कुलगाँव बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज १७ नए मामलों के साथ कुल संख्या ५६९ हो गयी है।
२६४ मरीजों का उपचार चल रहा है,
२९२ लोग कोरोना से ठीक हुए है और १३ लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है।

   न्यू आज़ादी टाइम्स की तरफ से हम रोजाना शहरवासियों को प्रशासन द्वारा दिए गए नियमों का पालन करने की हिदायत दे रहें है, कृपया अपने और अपने परिवार का ध्यान रखे, व्यापार जिंदगी रही तो करते रहेंगे।

घर पर रहें - सुरक्षित रहें।







Labels:

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget