आनंद कुमार शर्मा
कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज गुरुवार,१८ जून२०२० को कोरोना ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक दिन मे सबसे ज्यादा नए २१२ कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीज पाए गए है।
इन २१२ नए मरीजों के साथ अबतक कुल कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या २७८२ हो गयी है।
शहर में अबतक ६८ मरीजों की कोरोना से मौत हो गयी है।
अभी कुल १४७३ मरीजों का उपचार विभिन्न स्थानों पर चल रहा है तथा बाकी १२३८ लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए है।
उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज ५२ नए मामले सामने आए है, जिससे अबतक के कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या ९०४ पर पहुँच गयी है।
अभी कुल ३९१ मरीजों का उपचार विभिन्न कोविड हिस्पिटल और सेंटर्स पर चल रहा है तथा बाकी ४८५ लोग कोरोना से ठीक हुए है।
अबतक शहर में कोरोना से मारने वालों की संख्या २८ है।
उल्हासनगर में आज पूरे दिन राजनीतिक गतिविधियों और लेटरबाजी पर लोगों की नजर रही, लेकिन कोरोना अपना काम करता रहा। यहाँ लोगों को समझने की जरूरत है कि व्यापार से ज्यादा जान कीमती है।
खतरे की घंटी बज चुकी है, बारिश और अनलॉक के नियमों की अनदेखी से अब शहर में कोरोना संक्रमण की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होगी।
द न्यू आज़ादी टाइम्स की तरफ से बार बार शहरवासियों से निवेदन कर रहे है कि अपने और अपने परिवार के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा दिए गए नियमों का पालन करें, सावधानी बरतें, व्यापार की चिंता ना करें।
घर पर रहें - सुरक्षित रहें।
Post a Comment