कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज एक बार फिर कोरोना बम फटा है, आज शुक्रवार १२जून २०२०, को शहर में रेकॉर्ड सबसे अधिक १८५ कोरोना संक्रमण के नये मरीज पाये जाने के बाद अब तक की कुल कोरोना पॉजिटिव मामले १९१६ हो गयी है। शहर में अब तक ५५ मरीजों की कोरोना से मौत हो गयी है ।
वहीं उल्हासनगर में भी नहीं रुक रहा कोरोना का कहर, आज ३८ नए कोरोना संक्रमण के मरीजों की पुष्टि होने के बाद अबतक की कुल संख्या ७३२ हो गई है औऱ २७ मरीजों की कोरोना से मौत हो गयी है।
उल्हासनगर में आज एक दुःखद समाचार मिला जिसमें शहर के कैम्प ३ के कोरोना वारियर डॉक्टर, डॉ. आर.पी.लालवानी की कोरोना से मृत्यु होने से अब शहर के डॉक्टर भी सुरक्षित नही है और अभीतक उल्हासनगर के सेंट्रल हॉस्पिटल के ३ डॉक्टर और ८ नर्स कोरोना संक्रमण से ग्रस्त होने की पुष्टि हॉस्पिटल कर्मियों ने की है।
बारिश और अनलॉक के नियमों की अनदेखी होने के बाद अब शहर में कोरोना संक्रमण से मृत्यु की संख्या बढ़ने का खतरा है।
न्यू आज़ादी टाइम्स की तरफ से फिर एक बार शहरवासियों निवेदन और अपील है कि अपने और अपने परिवार के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा दिए गए नियमों का पालन करें, सावधानी बरतें, ये समय व्यापार की चिंता करने का नही है।
घर पर रहें - सुरक्षित रहें।
वहीं उल्हासनगर में भी नहीं रुक रहा कोरोना का कहर, आज ३८ नए कोरोना संक्रमण के मरीजों की पुष्टि होने के बाद अबतक की कुल संख्या ७३२ हो गई है औऱ २७ मरीजों की कोरोना से मौत हो गयी है।
उल्हासनगर में आज एक दुःखद समाचार मिला जिसमें शहर के कैम्प ३ के कोरोना वारियर डॉक्टर, डॉ. आर.पी.लालवानी की कोरोना से मृत्यु होने से अब शहर के डॉक्टर भी सुरक्षित नही है और अभीतक उल्हासनगर के सेंट्रल हॉस्पिटल के ३ डॉक्टर और ८ नर्स कोरोना संक्रमण से ग्रस्त होने की पुष्टि हॉस्पिटल कर्मियों ने की है।
बारिश और अनलॉक के नियमों की अनदेखी होने के बाद अब शहर में कोरोना संक्रमण से मृत्यु की संख्या बढ़ने का खतरा है।
न्यू आज़ादी टाइम्स की तरफ से फिर एक बार शहरवासियों निवेदन और अपील है कि अपने और अपने परिवार के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा दिए गए नियमों का पालन करें, सावधानी बरतें, ये समय व्यापार की चिंता करने का नही है।
घर पर रहें - सुरक्षित रहें।
Post a Comment