कोरोना अपडेट




उल्हासनगर : (आनंद कुमार शर्मा)

उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
आज गुरुवार, २८ मई २०२०, शाम तक उल्हासनगर शहर में २६ नए मामले कोरोना पॉजिटिव आये है, अब शहर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या २७२ हो गयी है।

अब तक की ताजा रिपोर्ट के आधार पर उल्हासनगर शहर में
१५३ मरीजों का उपचार चल रहा है,
११० लोग ठीक होकर घर जा चुके है,
९ लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।

आज आये २६ नए मामलों में से १५ सम्राट अशोक नगर से है, ४ चोपड़ा कोर्ट परिसर, हीरा घाट परिसर से ३, अम्बेडकर नगर खेमानी परिसर, लक्ष्मीधम अपार्टमेंट परिसर, सुभाष टेकड़ी परिसर, कुर्ला कैम्प रोड से १-१ कोरोना संक्रमण से ग्रस्त नए लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।


घबराएं नही, घर पर रहें - सुरक्षित रहें।





Labels:

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget