सावधान उल्हासनगर
आज शनिवार, २३ मई २०२०,
शाम तक उल्हासनगर शहर में १० नए मामले कोरोना पॉजिटिव आये है, अब शहर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या १६६ हो गयी है।
आज शहर के लिए अच्छी खबर ये रही कि कुल २० कोरोना ग्रस्त मरीज ठीक होकर घर चले गए है, जिनमें से ५ लोगों की उम्र ५० से अधिक है।
अब तक की ताजा रिपोर्ट के आधार पर उल्हासनगर शहर में
१०० मरीजों का उपचार चल रहा है,
६१ लोग ठीक होकर घर जा चुके है,
५ लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।
आज आये नए मामलों में से
१ सेंचुरी कॉलोनी, सेंचुरी स्कूल के बाजू में से,
३ उल्हासनगर-३ ब्राह्मणपाड़ा से,
४ उल्हासनगर-१ बैरक ११४, सत्यनारायण पापड़ वाले के बाजू में से,
१ खेमानी परिसर से, और
१ शहद फाटक परिसर से पाए गए है।
घबराएं नही, घर पर रहें - सुरक्षित रहें।
🙏
*द न्यू आझादी टाईम्स*
Post a Comment