उल्हासनगर (आनंद कुमार शर्मा)
द आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक, श्री श्री रविशंकर (गुरुजी) के ६४ वे जन्मदिन बुधवार को देश के कई हिस्सों में शांति और प्रेम से मनाया गया। इसी श्रृंखला में उल्हासनगर में भी गुरुजी के शिष्यों ने अपने गुरु के जन्मदिन के उपलक्ष्य में "तेरा मैं - मैं तेरा" के शीर्षक अन्तर्गत भव्य रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया।
कोरोना प्रकोप के रोकथाम और नियंत्रण के लिए पुरे देश में लॉकडाउन के तहत सरकारी दिशानिर्देश का पालन करते हुए उल्हासनगर शहर कैम्प क्रमांक ५, गाउन मार्किट स्तिथ परषोत्तम भाटिया हॉल में, कल्याण के संकल्प ब्लड बैंक और उल्हासनगर के भारत पैथोलॉजी लैब के सयोग से रक्तदान शिबिर तथा लॉकडाउन में सेवा प्रदान करने वाले कोविड योद्धा पुलिस कर्मियों का स्वास्थ जांच शिविर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें कुल ५४ लोगों ने रक्तदान किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उल्हासनगर शहर कि नगरसेविका रेखा ठाकुर और मोहन खंडारे ने अपना योगदान दिया तथा कार्यक्रम को सुचूरू रूप से पूरे सरकारी निर्देश जैसे हैंड सांईटीज़ करना, सोशल डिस्टनसिंग, फेस मास्क, हैंड ग्लव्स, पीपीइ किट, आदि का पालन करते हुए आयोजक करण इसरानी और जयश्री थावानी ने मुख्य भूमिका निभाई।
आइए देखते है रक्तदान और स्वास्थ जांच शिबिर कि कुछ झलकियां।
Post a Comment