हनुमान जन्मोत्सव पर एक ही नारा "संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा।।"



उल्हासनगर (अनंद कुमार शर्मा)

हर वर्ष हनुमान जन्मोत्सव का त्योहार पूरे शहर में, पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन इस वर्ष वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर पूरे भारत देश में लॉकडाउन किया गया है जिसके चलते हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर देश के लोगों
के जुबान पर एक ही नारा है
*"संकट कटै मिटै सब पीरा ।*
*जो सुमिरे हनुमत बलबीरा ।।"*
हर वर्ष उल्हासनगर कैंप क्रमांक 1 में तिलक नगर हिल साइड पर स्तिथ श्री दुख भंजन वीर हनुमान मंदिर, कैलाश समदृष्टि आश्रम मैं दो दिवसीय हनुमान महोत्सव का कार्यक्रम किया जाता है जहां विश्व शांति यज्ञ, अखंड रामायण पाठ, सुंदरकांड, भजन कीर्तन और महाभंडारा प्रसाद का हजारों हनुमान भक्त लाभ लेते है।
इस वर्ष 2020 के 8 अप्रैल बुधवार को हनुमान जन्मोत्सव हर वर्ष की भांति न करते हुए, कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में संचारबंदी, लॉकडाउन होने के कारन, इस वर्ष श्री दुख भंजन वीर हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा एक अनोखे अंदाज में हनुमानजी का महाप्रसाद भंडार 1008 लोगों तक बांटा गया। हनुमान जी के 1008 नामों के श्रृंखला के तहत 1008 लोगों को पेट भर खाना खिलाया गया जिसमें पूड़ी, सब्जी, छोला, चावल और बुंदिया प्रसाद रूप में शामिल था।

गौरतलब हो लॉकडाउन में रोज कमाकर खाने वालों को पेट भर खाना मिले, कोई भी भूखा न रहें इसलिए पिछले कई दिनों से शहर के कई संस्थाएं जरूरतमंदों को पेट भर खाना खिला रही है। इसी के अंतर्गत वीर हनुमान मंदिर ट्रस्ट ने अलग अलग संस्थाएं जो अपने क्षेत्र में काफी दिनों से लोगों का पेट भरने का काम कर रही है उनसे संपर्क कर उनके माध्यम से हनुमान जन्मोत्सव का महाप्रसाद जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का काम किया।

उसमें से उल्हासनगर 1, तिलक नगर शिवसेना शाखा जो मंदिर परिसर के बाहर है, उनके शाखाप्रमुख सुरेश पाटिल, उमेश पवार और अन्य पदाधिकारी तथा शिवसैनिकों द्वारा संचारबंदी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क, हैंड ग्लोव्स आदि का ध्यान रखते हुए तकरीबन 500 लोगों को यहां खाना बांटा गया।
दूसरी तरफ बीजेपी के उल्हासनगर शहर आमदार कुमार अयलानी के दिशानिर्देश के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ कैलाश समदृष्टि आश्रम के अध्यक्ष विश्वनाथ जोशी उनके साथ हरीश मदन सोनी, पंकज बाबूलाल शर्मा और उनके सहयोगियों ने वरप गांव, रायता और काम्बा गांव में जरूरतमंदों को खाना खिलाया।

और इसी श्रृंखला में पिछले 14 दिनों से लगातार गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा में लगे श्री श्याम प्रेम मंडल, उल्हासनगर 3 द्वारा चलाई जा रही श्याम रसोई के माध्यम से सैकड़ों लोगों का पेट भरा गया।  इसमें सहयोग दिया श्याम प्रेम मंडल के गोपाल किशन शाह, श्रीराम शाह, छाज्जुराम, अभिषेक शर्मा तथा श्याम प्रेम मंडल के अनेक सहयोगी जो कल्याण और उल्हासनगर में रोजाना सैकड़ों लोगों का पेट भरने का काम निरंतर कर रहे है।

इस प्रकार हनुमान जन्मोत्सव के दिन, हनुमान जी के महाप्रसाद का अनोखे अंदाज से वितरण करने और श्रृंखला बद तरीके से संचालन करने के श्रेय जाता है एन वी प्रिंटर्स के सुरेश मिश्रा जी को, जिनको साथ दिया संजय जोशी, सुरेश केडिया, विश्वनाथ जोशी,  मदनजी सोनी और नत्थूजी ठेकेदार ।

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget