कोरोना वायरस को मिलकर हराना हैं : जगदीश तेजवानी



 
                   

उल्हासनगर:
                कोरोना वायरस बहुत ही खतरनाक हैं इसको जितना जल्दी हो सके ख़त्म करना चाहिये अभी भी जागरूकता की कमी हैं वायरस का फैलना आगे चलकर खतरनाक हो सकता हैं  , उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी व उनके सहयोगियों जय कल्याणी , सुनील भोईर , भारत बठिजा ,   ने बाज़ार में एक मीटर की दूरी पर मेडिकल , किराना , डॉक्टर्स के यहाँ सफ़ेद कलर के बॉक्स बनाना चालू हैं , व जरूरत मंदो को मास्क ,  सैनिटाइजर औऱ दवाई और कच्चा राशन किराना दुकान से लेकर  वितरित किये औऱ सभी से गुजारिश की हैं कि सभी सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करे , जरूरी हो तभी बाहर आये , अभी तक सरकार और पुलिस विभाग ने सभी क़दम बहुत ही अच्छे उठाये  हैं भारत सरकार , महाराष्ट्र सरकार , पुलिस विभाग , डॉक्टर्स , मनपा अधिकारी व सेना हम उन्हें नमन व धन्यवाद करते हैं ।

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget