दो दिवसीय रक्तदान शिविर में कुल ९३ रक्तदाताओं ने थैलेसिमिया ग्रस्त बच्चों के लिए किया रक्तदान।





उल्हासनगर (आनंद कुमार शर्मा)

उल्हासनगर के सेंट्रल अस्पताल में २८ अप्रैल मंगलवार और २९ अप्रैल बुधवार को थैलेसीमिया यूनिट सेंट्रल अस्पताल में सुबह १० बजे से २ बजे के बीच थैलेसिमिया ग्रस्त बच्चों की सहायता और सेवा में दो दिवसीय रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ, इस शिविर में कुल ९३ रक्तदाताओं ने थैलेसिमिया ग्रस्त बच्चों के लिए रक्तदान किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के सेंट्रल अस्पताल में ५५ थैलेसिमिया ग्रस्त बच्चों को हर १५ दिन में रक्त चढ़ाना पड़ता है। उल्हासनगर, अम्बरनाथ, बदलापुर और कल्याण के कुल १३० थैलेसिमिया ग्रस्त बच्चों को हर महीने २६० से ज्यादा यूनिट रक्त चढ़ाना पड़ता है।

रक्तदान की एक अपील पर कई रक्तदाता सेंट्रल अस्पताल में आकर इन छोटे बच्चों को हर १५ दिन में रक्तदान करते है। लेकिन वैश्विक महामारी के मद्देनजर पूरे देश और शहर में लॉकडाउन के चलते थैलेसिमिया ग्रस्त बच्चों के लिए रक्त औऱ रक्तदाताओं कि कमी हो गयी है। इस संकट के समय जरूरत अनुसार शाहरवसियों से फिर एक बार रक्तदान करने का अनुरोध विभिन्न संस्थाओं द्वारा किया जाएगा।

इस दो दिवसीय शिविर में उल्हासनगर परिमंडल ४ के पुलिस उपायुक्त श्री शेवाले, सेंट्रल अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉ सुधाकर शिंदे, हिराली फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती सरिता खानचंदानी, रक्तदाता श्री गगन खत्री, निरंकारी आश्रम के सेवाधारी, समाज सेवक श्री सत्यम पुरी, भीषम असुदानी मित्र परिवार और अनेक लोगों ने हिस्सा लिया, जिन्हें वहाँ उपस्थित गणमान्यों के हाथों से रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र दे सम्मानित किया गया।



Labels:

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget