शनिवार दिनांक २५ अप्रैल २०२०, को उल्हासनगर शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, लॉकडाउन में भी राजनीति करने का मौका नही छोड़ते।
रा कां पा उल्हासनगर शहर अध्यक्ष श्रीमती हरकिरन कौर सोनिया धामी मैडम तथा रा कां पा नगरसेवक और गटनेता भरत राजवानी गंगोत्री ने उल्हासनगर में पार्टी के तरफ से उल्हासनगर शहर सोशल मीडिया अध्यक्ष पद पर अन्नु केदार को नियुक्त किया गया, लेकिन फ़ोटो खिंचाने के समय लॉकडाउन के दिशानिर्देशों का पालन करना भूल गए। अन्नु केदार को नियुक्ति पत्र देते समय जो फ़ोटो निकाला गया उसमे किसिनेभी सरकारी दिशानिर्देश का पालन नही किया। फेस मास्क, सोशल डिस्टनसिंग, हैंड ग्लव्स आदि सारे संचारबंदी के नियमों को दरकिनार करते हुए सिर्फ वाहवाही बटोरने में लगें है।
सवाल ये है कि अगर जनप्रतिनिधि खुद नियमों का पालन नही करते तो प्रशासन शहर की जनता से क्या उम्मीद रखें। जहाँ एक और पुलिस शहर कि जनता पर ड्रोन कैमरे की मदद से पैनी निगरानी रखने की बात कर रही है, वही दूसरी तरफ शहर के जनप्रतिनिधि, दिशानिर्देश का उलंघन कर अपनी फ़ोटो सोशल मीडिया में वायरल कर रहे हैं।
Post a Comment