कल्याण (अनंद कुमार शर्मा)
कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण मरीजों को देखते हुए महानगरपालिका प्रशासन और राज्य प्रशासन ने कल्याण पश्चिम ,कर्णिक रोड स्थित होली क्रॉस हॉस्पिटल को कोविड-19 हॉस्पिटल में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है।
इस दिशा में काम करते हुए प्रशासन की ओर से दिन-रात युद्धस्तर पर होली क्रॉस हॉस्पिटल को कोविद हॉस्पिटल के दिशानुसार परवर्तित करने में अनेक लोगों को काम पर लगा रखा है।
पहले चरण में इस हॉस्पिटल में 80 बेड का इंतजाम किया जाएगा जहां एक साथ 80 लोगों तक जो कोरोना संक्रमण से ग्रस्त पाए गए हो उन्हें एडमिट कर उनका इलाज किया जा सकता है और आगे जरूरत पड़ने पर इसे और बढ़ाया जा सकता है। कोई भी कोरोना प्रभावित व्यक्ति शहर में पाया जाता है तो उसे तत्काल हॉस्पिटल मैं टेस्टिंग कर उपचार के लिए भर्ती कर लिया जाएगा जहाँ पर्याप्त मात्रा वेंटिलेटर की व्यस्था की जा रही है।
सूचना के आधार पर और तैयारियों को देखते हुए सोमवार 20 अप्रैल 2020 से हॉस्पिटल कोरोना ग्रस्त मरीजों के उपचार के लिए सुरू किया जा सकता है।
Post a Comment