इस समय पालिका आयुक्त सुधाकर देशमुख, पालिका मुख्यालय उपायुक्त संतोष दहेरकर, उपमहापौर भगवान भालेराव, कर विभाग के उपायुक्त मदन सोंडे, शिवसेना नगरसेवक अरुण आशान, पालिका के सुरक्षा अधिकारी बाळासाहेब नेटके और अन्य महापालिका अधिकारी तथा कर्मचारी वर्ग उपस्थित थे।
उसी तरह उल्हासनगर महानगर पालिका के पूर्व विरोधी पक्ष नेता एवं शिवसेना नगरसेवक धनंजय बोडारे ने भी भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले को पुष्पहार अर्पण कर अभिवादन किया।
इस समय काँग्रेस पार्टी शहर व जिला अध्यक्ष राधाचारण करोतीया, शहर जिला महिला काँग्रेस अध्यक्षा श्रीमती डॉ. सुजाता मिश्रा और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Post a Comment