उल्हासनगर: (आनंद कुमार शर्मा)
राजस्थान के पावन धाम, खाटु धाम पर हर वर्ष फाल्गुन महीने में लाखों भक्त पूरे देश और विदेशों से भगवान श्री श्याम बाबा को निशान चढ़ने और दर्शन करने आते है। उसी तरह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम परिवार मंडल, शहाड, अपना खाटु यात्रा पर जाने से पुर्व, खाटु के श्याम बाबा को चढ़ाने वाले निशान की पुजा का आयोजन धूमधाम से करने की तैयारियों में लगा है।
यह १६वा निशान पुजा वार्षिक महोत्सव आगामी १६ फरवरी रविवार को होने जा रहा है। हर वर्ष मंडल के सदस्यों के आग्रह और उनके अलग अलग स्थानों पर यह कार्यक्रम होता रहा है और इसी शृंखला में इस वर्ष यह कार्यक्रम मुम्बई मलाड निवासी नंदकिशोर इन्दोरिया व उनके पुत्र अशोक इन्दोरिया एवं प्रमोद महाराज के स्थान, कृष्णधाम, तवोवन सोसयटी, पथानवाड़ी मलाड ईस्ट में शाम ५:०० बजे से है।
इस महोत्सव में सम्म्लित होने के लिए उल्हासनगर, शहाड, कल्याण और भिवंडी से बसों की व्यवस्था भी की गई है तथा अनेक भक्त श्याम बाबा को चढ़ाने वाले निशान की पुजा कर, दरबार और अलौकिक श्रृंगार का दर्शन करेंगे साथ ही अलग अलग कलाकारों द्वारा भजनों की गंगा और भजन संध्या का आनंद लेंगे, बाबा को छप्पन भोग का प्रसाद लगेगा और सभी भक्तों को महाप्रसाद का लाभ मिलेगा। इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए स्थानिक भजन कलाकार कुंदन मिश्रा, प्रियंका खेतान, राजेश राजस्थानी, रविकांत शर्मा - बंटी शर्मा का योगदान रहेगा। विशेष राजस्थान के डूंडलोद के मुख्य कलाकार भीम सिंह अपने भजनों का रस भक्तों के लिए तैयार कर रखा है।
इस कार्यक्रम के आयोजक आमंत्रण और निवेदक है - श्री श्याम परिवार शहाड़ - कल्याण - मुम्बई
Post a Comment