पत्रकरों कि सुरक्षा के लिए बनाई गई महाराष्ट्र पत्रकार सुरक्षा समिति।


उल्हासनगर (आनंद कुमार शर्मा),
दिनांक 11 जनवरी 2020 को उल्हासनगर के मिड टाऊन हाॅल रोटरी क्लब गोलमैदान, उल्हासनगर-2 में आयोजित हुआ महाराष्ट्र पत्रकार सुरक्षा समिती के उल्हासनगर शहर तालुका अध्यक्ष और विभिन्न पदों की नियुक्ति का कार्यक्रम।
पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार, मुलभूत सुविधाओं के अभावों में आज के पत्रकारों को अपने लिए ही आवाज उठानी पड़ रही है, और हाल में हुए तमाम घटनाक्रमों को देखते हुए, महाराष्ट्र पत्रकार सुरक्षा समिती के प्रदेशाध्यक्ष श्री यशवंतराव पवार कि आज्ञानुसार तथा ठाणे जिल्हा अध्यक्ष श्री अरूणराव ठोंबरे के मार्गदर्शन में उल्हासनगर में समिती के अध्यक्ष और विभिन्न पदों कि नियुक्ति की गई और नियुक्ति पत्र बाँटे गए। संपादक श्री अरूणराव ठोंबरे ने अपने अभिभाषण में बताया कि समिती का उद्देश्य पत्रकारों को उनके हक और सुरक्षा के लिए सरकार और प्रशासन से एक साथ मिलकर आवाज उठाने का समय आ गया है। जहाँ पत्रकार भाइयों के लिए सरकार द्वारा पेंशन योजना, सरकारी योजनाओं के अंतर्गत पत्रकारों और उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा मेडिक्लेयम, सरकारी आवास योजना के तहत घर और कई सरकारी योजनाएं पत्रकारों के लिए अलग से होनी चाइये। इस समारोह में कल्याण, उल्हासनगर, अम्बरनाथ और क्षेत्र के कई पत्रकार मौजूद थे और सबने इसका समर्थन किया साथ ही आजकल राजनीतिक दबाव में  पत्रकारों पर हो रहे गलत फर्जी मामलों पर भी लगाम लगाने की आवश्यकता है जिसके लिये भी सबको एकजुट होने की जरूरत है।कार्यक्रम में उल्हासनगर तालुका अध्यक्षपद के लिए ज्येष्ठ पत्रकार काशिनाथ भोसले (भोसले काका) को नियुक्ति पत्र देकर नियुक्त किया गया, साथ मे सचिव पद के लिये वरिष्ठ पत्रकार श्री रामेश्वर गवई, उपाध्यक्ष श्री हिरो बोधा, खजिनदार श्री कुमार मंगतानी, कार्यकरिणी सदस्य पद पर किशोर कमल पिंजानी, अनिल मिश्रा, किरण तेलगोटे और सुखनंदन गवई की नियुक्ति पत्र देकर पूरे क्षेत्र के पत्रकारों के हक, सुरक्षा और जरूरी सुविधाएं हेतु अग्रसर होने का वचन दिया।

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget