उल्हासनगर (आनंद कुमार शर्मा),
आज सम्पन्न हुए उल्हासनगर भारतीया जनता पार्टी के जिल्हा अध्यक्ष पद के लिए जमनादास पुरुस्वानी चुने गए।
उल्हासनगर भाजपा जिल्हा अध्यक्ष पद का चुनाव टॉऊन हॉल मे चुनाव अधिकारी आमदार श्रीमती मनीषा ताई चौधरी की अध्यक्षता मे संपन्न हुवा, इस चुनाव मे भाजपा उल्हासनगर जिल्हा अध्यक्ष पद पर गटनेता श्री जमनादास पुरस्वनी की सर्व सम्मति से नियुक्ती की गयी ।
वरिष्ठ नगरसेवक जमनादास पिछले 25 सालों से भाजपा से चुनाव जीतते आ रहे है, आज वो पार्टी और कई संस्थाओं के पद पर भी विराजमान है। आमदार चुनाव मे पूर्व अध्यक्ष कुमार आयलानी के जितने के बाद से ही पार्टी अध्यक्ष के पद के लिए कई उम्मीदवारों का नाम सामने आ रहा था और साथ ही सिंधी और नॉन सिंधी अध्यक्ष पर भी खूब चर्चा थी। आज सब पर विराम लगते हुए जमनादास पुरुस्वानी की नियुक्ति उल्हासनगर भाजपा जिल्हा अध्यक्ष पर हो गयी।
इस अवसर पर वर्तमान के आमदार एवं जिल्हा पूर्व अध्यक्ष श्री कुमार आयलानी, संघटन महासचिव श्री मनोहर खेमचंदानी, माजी महापौर श्रीमती मीना आयलानी, सभागृह नेता श्री शेरी लुंड, स्थायी समिती सभापती राजेश वधारिया, महासचिव राम चार्ली , संजय सिंग, राजा गेमनानी, महिला मोर्चा अध्यक्षा मंगला चांडा, म्हारल गांव के सरपंच करिश्मा पगारे, पंचायत समिती सभापती रंजना देशमुख, भाजपा जिल्हा पदाधिकारी, नगरसेवक, मंडळ अध्यक्ष और काफी भाजपा कार्यकर्ते उपस्थित थे ।
Post a Comment