उल्हासनगर में जल्द लगेंगे सीसीटीवी कैमरे : जगदीश तेजवानी








उल्हासनगर-

ज्ञात हो कि कुछ वर्षों से शहर में आपराधिक वारदतों का ग्राफ ऊपरी तरफ दिखा और हादसों को विराम की सख्त जरूरत है, शहर में हो रहे हादसों को मद्देनज़र रखते हुए सीसी कैमरे की सख्त जरूरत है। कुछ एक साल से उल्हासनगर हादसों का शहर बना हुआ है।

मा.मुख्यमंत्री , गृहविभाग , जिलाधिकारी , पुलिसायुक्तलय ठाणे , मनपा आयुक्त डीसीपी ज़ोन 4 से उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी ने पूरे शहर में 1000 से 1200 कैमरे लगाने की अप्रैल 2018 से लगातार माँग की थी जिसका पुलिस विभाग और मनपा विभाग से प्रपोसल तैयार हैं अध्यक्ष जगदीश तेजवानी के अनुसार पुलिस द्वारा NOC भी मनपा को भेजी और मनपा की तरफ़ से भी सरकार को सीसीटीवी का प्रपोजल भेजा हैं जो कि उम्मीद हैं सरकार जल्द से जल्द पास करके भेजेंगी व उल्हासनगर जल्द ही सीसीटीवी की वज़ह से सुरक्षित होगा व अपराधों में कमी आयेगी ऐसा अध्यक्ष जगदीश तेजवानी का मानना हैं शहर में सीसीटीवी लगने से ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार होगा

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget