उल्हासनगर (आनंद कुमार शर्मा)
उल्हासनगर महापालिका की तरफ से आज बड़े हर्ष उल्हास से मनाया गया पत्रकारिता दिवस।
दर्पणकार बाल शास्त्री जाम्भेकर की जयंती मराठी पत्रकार दिवस के रूप में 6 जनवरी को मनाया जाता है।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दर्पणकार बाल शास्त्री जाम्भेकर जयंती और हिंदी पत्रकारिता दिन के निम्मित उल्हासनगर महानगर पालिका की तरफ से धूमधाम से उल्हासनगर में गोलमैदान के रोटरी मिड टाउन हॉल में मनाया गया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि रहे
उल्हासनगर महानगर पालिका की
महापौर श्रीमती लीलाबाई आसान, उपमहापौर भगवान भालेराव।
उनके साथ थे महानगर पालिका की आयुक्त माननीय सुधाकर देशमुख, साथ में पुलिस उपायुक्त झोन-4 के श्री प्रमोद शेवाले, आर.के.टी.कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य
मा.श्री एच. टी.हिंगोरानी और सामाजिक कार्यकर्ता-वक्ता श्री सुरेश सावंत ।
यह कार्यक्रम दोपहर 12:30 से सुरु हुआ जहाँ उल्हासनगर अम्बरनाथ कल्याण क्षेत्र के कई पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे कई वरिष्ठ पत्रकारों ने अलग अलग विषय पर चर्चा की जिसमे आज के पत्रकार भाइयों के लिये सरकार से कि तरफ से उनके परिवार के लिए योजनाओं की मांग की।
पूरे कार्यक्रम के आयोजन का उल्हासनगर महानगर के जनसंपर्क अधिकारी श्री युवराज भदाने ने बखूबी निभाई ।
कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ और सब ने के सुर में राष्ट्रगीत गया। पश्चात दोपहर के लजीज भोजन के साथ सबने पत्रकार दिन की एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
उल्हासनगर महापालिका की तरफ से आज बड़े हर्ष उल्हास से मनाया गया पत्रकारिता दिवस।
दर्पणकार बाल शास्त्री जाम्भेकर की जयंती मराठी पत्रकार दिवस के रूप में 6 जनवरी को मनाया जाता है।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दर्पणकार बाल शास्त्री जाम्भेकर जयंती और हिंदी पत्रकारिता दिन के निम्मित उल्हासनगर महानगर पालिका की तरफ से धूमधाम से उल्हासनगर में गोलमैदान के रोटरी मिड टाउन हॉल में मनाया गया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि रहे
उल्हासनगर महानगर पालिका की
महापौर श्रीमती लीलाबाई आसान, उपमहापौर भगवान भालेराव।
उनके साथ थे महानगर पालिका की आयुक्त माननीय सुधाकर देशमुख, साथ में पुलिस उपायुक्त झोन-4 के श्री प्रमोद शेवाले, आर.के.टी.कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य
मा.श्री एच. टी.हिंगोरानी और सामाजिक कार्यकर्ता-वक्ता श्री सुरेश सावंत ।
यह कार्यक्रम दोपहर 12:30 से सुरु हुआ जहाँ उल्हासनगर अम्बरनाथ कल्याण क्षेत्र के कई पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे कई वरिष्ठ पत्रकारों ने अलग अलग विषय पर चर्चा की जिसमे आज के पत्रकार भाइयों के लिये सरकार से कि तरफ से उनके परिवार के लिए योजनाओं की मांग की।
पूरे कार्यक्रम के आयोजन का उल्हासनगर महानगर के जनसंपर्क अधिकारी श्री युवराज भदाने ने बखूबी निभाई ।
कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ और सब ने के सुर में राष्ट्रगीत गया। पश्चात दोपहर के लजीज भोजन के साथ सबने पत्रकार दिन की एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
Post a Comment