शहीद हेमू कालाणी देशभक्ति से परिपूर्ण 7 साल की छोटी सी उम्र से ही देश की आज़ादी का जज़्बा लिये गली गली में अंग्रेजों के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद करते थे हथियारों से लदी ट्रेन जा रही थी उसकी पटरी तोड़ दी किसी अंग्रेज अधिकारी की नज़र में आया तो कहा अपने साथियों का नाम बता तो माफ़ कर देंगे लेकिन उन्होंने नाम नहीं बताये इसलिये उनको मात्र 19 वर्ष की उम्र में 21 जनवरी को फ़ांसी दी गयी उन्हें शत शत नमन उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी की भारत सरकार से माँग हैं कि 26 जनवरी को जैसे देश की कई हस्तियों को पद्मश्री ,पद्मभूषण , पद्मविभूषण , भारतरत्न से समान्नित करते हैं वैसे ही शहीद हेमू कालाणी को भारत रत्न से समान्नित किया जाये*
*सभी 21 जनवरी मंगलवार सुबह ठीक 11.15 बजे शहीद हेमू कालाणी स्टेच्यू चौक उल्हासनगर 4 पर फूल माला अर्पण कर सभी संस्थाओं की तरफ़ से आदरांजलि दी जायेगी। कई समाजिक संस्थाएं इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर शहीद हेमू कालानी को आदरांजलि देंगें।
Post a Comment