January 2020



उल्हासनगर : (आनंद कुमार शर्मा)

उल्हासनगर - जोन IV, विट्ठलवाड़ी पोलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले श्रीराम सिनेमा और श्रीराम चौक परिसर में कुल 6 डांस बार जो लाइव ऑरकेस्ट्रा के नाम से देर रात तक या कहे की सुबह के 3 - 4 बजे तक चलते है, यहाँ बार माफियाओं ने कानून को ताक पर रखकर खुलेआम सारे प्रतिबंधित कार्य करते हुए बिंदास कानून की धज्जियाँ उड़ाते हैं। ज़ोन-४ के अधिकार क्षेत्र में होटल राख़ी, गोल्डन गेट, एंजेल बार, 90 डिग्री मधुर पैलेस, एप्पल बार और होटल किरण (100 डेज),
जानकारी के अनुसार इस परिसर में प्रशासनिक विभाग द्वारा केवल 3 बार को लाइसेंस दिया गया है लेकिन एक लाइन में और एक दूसरे से सटे होने के कारन 6 डांस बार चलते है, बार माफिया एक लाइसेंस पर 2 बार चलाते है।
क्या इस बात की जानकारी प्रशासन को नही है..?
श्रीराम चोक परिसर के 50 से 100 मीटर के दायरे में मौजूद इन सारे डांस बार और होटलों के वजह से स्थानीय रहवासियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचती है और काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। नियम के अनुसार स्कूल या धार्मिक स्थान से 100 मीटर की दूरी पर बियर बार या दारू की वाइन शॉप नही होनी चाइये, लेकिन इस परिसर में देख सकते है कि इन 6 डांस बार के 50 मीटर के दायरे में 4 धार्मिक अनुष्ठान है, साई वशनघोट दरबार, श्री कपालेश्वर महादेव मंदिर, साईबाबा मंदिर और धेमाराम धर्म स्थल। भगवती वाइन्स शॉप को लगकर ही साईबाबा मंदिर है, और रोड़ के दूसरी तरफ होटल राखी है।
काफी समय से कुछ सामाजिक कार्यकर्ता और कानूनी जानकार इन विषयों पर धारू बंधी विभाग से पत्र व्यवहार कर रहे है, फिर भी ये सारे बार व वाइन शॉप कैसे चल रहे हैं ये सारे लाइसेंस रद्द होने चाहिए। यह भी एक सवालिया निशान खड़ा होता हैं।
 इस कानूनी नियम को देखते हुए पुलिस और प्रशासन को खुली चुनौती है कि बार बंद कराए या मंदिरों पर ताला लगायें..??





उल्हासनगर - (आनंद कुमार शर्मा)

 उल्हासनगर कैम्प 1 मुरबाड रोड़ स्तिथ विश्राम भवन मैं पहली बार राजस्थान के सालसर धाम के सालासर बालाजी महाराज का पवन भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन खूब धूमधाम से किया गया।
कार्यक्रम की सुरुवात अखंड ज्योत और सुन्दरकाण्ड पाठ से हुई जो शाम होते होते भजनों की गंगा में बह गई। मधुर संगीतमय गुणगान श्री विजय सोनी एवम श्रीमति स्वाति अग्रवाल कलकत्ता से आकर यहाँ उपस्थित लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिए। भगवान की झांकी देख औऱ सजावट देख कर आये हुए सभी गणमान्य लोगों ने सारे अयाजोको की प्रशंसा की। कलाकारों के अनेक प्रस्तुतियों को वहां श्रोताओं ने खूब सराहा और अनेक भजनों पर भक्तगण झूम उठे। थारे ढोल नगाड़ा बाजे रे, सालासर के मंदिर में हनुमान विराजे रे भजन पर तो सैकड़ो श्रोताओं ने अपने अपने स्थान पर खड़े होकर नाचते हुए तालियों के साथ जमकर इस भजन का लुफ्त उठाया।

मोनी अमावस्या के अगले दिन शनिवार को एक शाम सालासर बालाजी धणी के नाम से नया साल सालासर बालाजी के साथ करने के आव्हान और दरबार लगाने का जिम्मा पहली बार उल्हासनगर , शहाड और कल्याण के राजस्थानी समाज के नवयुवकों ने निर्णायक फैसला लिया और उसे बोहोत ही अच्छी तरह कार्यक्रम का आयोजन कर खूबसूरती से निर्वाह भी किया। किसी व्यक्ति विशेष का नाम आगे न लाते हु सभी नौजवान युवाओं ने एकमत होके कार्यक्रम पूर्णतः श्री सालासर बालाजी महाराज को ही समर्पित किया। सबका बोलना था कि दरबार लगाने आये है सालासर  धाम से खुद श्री बालाजी महाराज।

इस उत्सव तकरीबन २५००-३००० भक्तों ने भजनों का आनंद लिया और  समापन पर हनुमान चालीसा, हनुमानाष्टक और उपस्थित हजारों लोगों ने एक स्वर में हनुमानजी की वंदना, बालाजी महाराज की आरती और जयघोषों के नारे लगाए तो पूरा वातावरण भकक्तिमय हो गया।
कार्यक्रम में स्वादिष्ट महाप्रसादी भोजन का लाभ आये सभी भक्तों ने ग्रहण किया जिसके उपरांत सभी बालाजी के भक्तों को छप्पन भोग, फल, मिठाइयां,  आदि वितरित किया गया ।

उल्हासनगर : (आनंद कुमार शर्मा)

26 जनवरी 2020, 71वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे उल्हासनगर शहर मे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन  किया गया। पूरे देश मे 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) हर वर्ष हिंदुस्तान का त्यौहार के रूप में धुमधाम से मनाया जाता है, इसी श्रृंखला में उल्हासनगर शहर में भी अलग अलग संस्थाओं, मंडलो, महानगर पालिका, विभिन्न राजनीतिक पार्टियों, सोसाइटी, स्कूल और कॉलेजों द्वारा देश का त्योहार विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रध्वज लहराकर तथा राष्ट्रगान के साथ आगाज किया गया और देश भक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 2020 का गणतंत्र दिवस बड़े हर्ष और उल्हास से मनाया गया।


कोणार्क रेसिडेंसी शहद में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. यह कैंप ममता नर्सिंग होम के डॉक्टर राजेश कुकरेजा व फोर्टिस हॉस्पिटल की टीम द्वारा आयोजित की गई थी.


सेंचुरी रेयान हाई स्कूल में सुबह 7:30 बजे राष्ट्रध्वज रोहन और राष्ट्रगीत के बाद बच्चों द्वारा राष्ट्रध्वज वंदना करने का रंगारंग कार्यक्रम...



झुलेलाल हाईस्कूल के प्रोग्राम मे शामिल हुए राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी शहर जिल्हा अध्यक्षा हरकिरण कौर सोनिया (धामी ), चिटणीस म. प्रदेश तथा पक्ष गट नेता भारत राजवानी (गंगोत्री ), नगरसेविका सुनीता बगाडे और जिल्हा कार्यकारणी के पदाधिकारी


खेमानी स्तिथ बालकन जी बारी स्कूल में राष्ट्रध्वज लहराते स्कूल के मुख्य अध्यापिका




उल्हासनगर कैम्प 3, पंजाबी कॉलोनी के पास सुभाष नगर में ध्वजा वंदन करने के बाद स्थानिक रहवासियों के साथ नगरसेवक सुजीत चक्रवर्ती




झूलेलाल ट्रस्ट स्कूल और जूनियर कॉलेज  साथ मे झूलेलाल इंटरनेशनल स्कूल कि तरफ से झूलेलाल स्कूल से लेकर गोल मैदान तक फ्लैग मार्च किया गया और गोल मैदान पर विभिन्न सांस्कृतिक, देश भक्ति और सामाजिक एकता का संदेश देते हुए रंगारंग कार्यक्रम स्कूल और कॉलेज के छात्रों द्वारा नाटकीय रूप में दर्शाया गया।


उल्हासनगर महानगर पालिका द्वारा गोल मैदान में झंडा वंदन का कार्यक्रम पुलिस होमगार्ड की सलामी के संपन्न हुवा जहाँ पालिका के अधकिरियों के साथ उपस्थित रहे आमदार श्री कुमार आयलानी, आयुक्त श्री सुधाकर देशमुख, महापौर श्रीमती लीलाबाई आशान, भाजपा जिल्हा अध्यक्ष श्री जमनु पुरसवानी और अन्य गणमान्य अतिथि।












Mohan Jyot CHSL, Ambernath-East, for the last more than two years, has been victim of malpractices, mismanagement, financial impropriety, payments on fake GST bills and unauthorised cash withdrawal of lakhs of rupees from Society bank accounts.

Ambernath MLA Honourable Dr Balaji Kinikar has taken very serious note of criminal financial illegalities and irregularities in the housing society and written to the Asstt Registrar-Coop Societies, Ambernath for taking immediate action to order proper audit of society accounts and take action against the culprits involved in the unpardonable actions.

Society Members have been complaining, for the past more than six months, to Asstt Registrar-CS (Mr Suresh Andhare) and Dy Dist Registrar, Thane but no action is initiated against the perpetrators of fraud. Previous Managing Committee Secretary Kishin Harjasmal Dusseja and his sympathisers of the previous illegal Managing Committee using strong-arm tactics with supportive Authorised Officer (Mr Ganesh P. Dongre) are trying to force elections and re-take control of the Managing Committee without completing audit of accounts for two years FY2017-18, 2018-19. Third Financial Year is also about to come to an end now.

The 3-Member Committee Report appointed by the SGM on 20.10.2019 (Copy enclosed for your reference) has brought on record clear irrefutable evidence of fake GST bills, contravention of GST Act, Income Tax Act, Rules and Society Bye-laws by the previous Managing Committee led by Kishin Dusseja. The Authorised Officer Mr Dongre has failed to complete audit rectification within the time limit of 3 months for the reasons best known to him only.

Despite having knowledge of the fraud by then Managing Committee, both the AR-CS and AO have not taken any action against wrongdoers. They have not ordered inspection/inquiry under Sec 83 of MCS Act to deprive Society Members of justice.

In the said 3-Member SGM Committee Report has found that the Managing Committee Election held on 30.09.2018 was illegal without giving due notice and illegal members attended the said AGM. Similarly, the names and signatures for operating society bank accounts were changed using forged MC Resolutions passed on 02.08.2018 whereas there no MC meeting held on that date.

उल्हासनगर : (आनंद कुमार शर्मा)
कल्याण, ठाणे या मुम्बई के मुकाबले 2020 कि सुरुवात से ही उल्हासनगर में क्राइम रेट का ग्राफ बहुत ही तेजी से उपरी तरफ बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से शहर की आम जनता परेशान है और व्यापारियों में और शहरवासियों में एक डर का माहौल पैदा होता जा रहा है।

1983 की फ़िल्म हादसा के मशहूर गीत  *ये बम्बई शहर हादसों का शहर है, यहाँ ज़िन्दगी हादसों का सफ़र है,  यहाँ रोज़-रोज़ हर मोड़-मोड़ पे होता है कोई न कोई हादसा*  के तर्ज पर उल्हासनगर भी हादसों का शहर बनता जा रहा है।

 यहाँ हर प्रकार के अपराध को अंजाम देने वाले अपराधी बिना किसी खोफ के आये दिन कोई न कोई अपराध को अंजाम दे रहे है, लूटपाट - छीनाझपटी, चोरी, महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़, धोखाधड़ी - 420सी, हफ्ता वसुली, रिश्वतखोरी, ब्लैकमेलिंग, सरेआम रोड पर मारा-मारी से लेके हत्या तक ज्यादातर अपराध सामने आने से शहर के कानून व्यवस्था और शासन - प्रशाशन पर बहुत बड़ा सवालियां निशान खड़ा हो गया है। यहाँ हर तरह के ग़ैरकानूनी काम धंदा बिंदास हो रहे है, नशे के लत लगाने की प्रतिबंदक चीजें  गुटखा व्यापार, गांजा, चरस,  जैसी अमली चीजों खुलेआम बिक्री हो रही है । इनसे ऊपर देखें तो रात भर चलने वाले बार - ढाबे, मटके - जुए का व्यापार ऑरकेस्ट्रा बार, लॉजिंग-बोर्डिंग के नाम पर देह व्यापार, हुक़्क़ा पारलर आदि के कारण नई पीढ़ी इनका शिकार जल्दी हो रही है जिसकी वजह से अपराध को बढ़ावा मिल रहा है।

ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रमों को देखें, जैसे धुरु बार परिसर में दीपक भोईर हत्या कांड के आरोपी, या महानगर पालिका परिसर उज्वला शुक्ला का चैन पर्स चीन कर भागने के आरोपी हो, या विट्ठलवाड़ी पोलिस स्टेशन अंतर्गत गुलाब जामुन विक्रेता राजू बलिराम धेमला को तेज रफ्तार गाड़ी से उड़ाने के आरोपी हो या गोल मैदान परिसर में सुनील शर्मा के ऊपर मिर्ची पाउडर डालकर हतोड़ा मारने वाले अपराधी या फिर अमन टॉकीज रोड पर पवन जूस सेंटर के मालिक पर हुआ हमले में ज़्यादातर आरोपी नशे में थे औऱ काम उम्र के ही है।

 दूसरी तरफ ताजा खबरों में शहर के पुराने लोग जो कानून के जानकार है और जिनपर समाज को अच्छी राह दिखाने का जिम्मा है वो भी गलत आपराधिक मामलों में नजर आने लगे है, जैसे 420सी और फर्जी रिपोर्ट का मामला, या बिल्डर इदनानी से हफ्ता लेने और ब्लैकमेल करने के आरोपी शेरू गंगवानी, मोहन असरानी और उनके फरार साथी हो या नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोपी पत्रकार संपादक भरत तोलानी के आपराधिक मामलों के कारन उल्हासनगर शहर का क्राइम रेट चार्ट काफी ऊपर की ओर जाता दिख रहा है।

शहर के कुछ वरिष्ठ समाज सेवक और वरिष्ठ पत्रकारों का मानना है कि अगर पोलिस और प्रशासन चाहें तो क्राइम पर पूरी तरह लगाम लगा सकते है लेकिन वो खुद होकर कुछ नही करते है उलट कोई आम जनता शिकायत लेके जाए तो उसे एक बार अनदेखा कर मामला दबा देते है। आज की जनता की माने तो शहर में जितने भी ग़ैरकानूनी काम-धंधे  हो रहे है उन सबको कानून और प्रशासन का साथ मिला हुआ है इसलिए इतने रफ्तार से अपराधिक गतिविधिया बढ़ रही है क्योंकि इनको पता है कि सब सेटिंग होती है और कुछ समय मे फिर से काम सुरु हो जाएगा। क्या इस जनता के आरोप को उल्हासनगर के प्रशासनिक अधिकारी दूर कर पाएंगे ये बहुत बड़ा सांवलिया निशाना है ?

उल्हासनगर शहर व्यापार के लिए प्रसिद्ध था लेकिन अब आपराधिक घटनाओं के लिए प्रसिद्ध होता जा रहा है, जहाँ एक और अच्छे अच्छे व्यापारी अपना आशियाना उल्हासनगर को छोड़ कर कल्याण, अंबरनाथ या कही और बसा रहे है और कारोबार भी दूसरी जगहों पर ले जाने की बातें करने लगे है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो दिन दूर नही कि उल्हासनगर में सिर्फ अपराधियों का ही शहर माना जायेगा और यहाँ से सारे व्यापारी अलग हो जाएंगे।


शहीद हेमू कालाणी देशभक्ति से परिपूर्ण 7 साल की छोटी सी उम्र से ही देश की आज़ादी का जज़्बा लिये गली गली में अंग्रेजों के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद करते थे हथियारों से लदी ट्रेन जा रही थी उसकी पटरी तोड़ दी किसी अंग्रेज अधिकारी की नज़र में आया तो कहा अपने साथियों का नाम बता तो माफ़ कर देंगे लेकिन उन्होंने नाम नहीं बताये इसलिये उनको मात्र 19 वर्ष की उम्र में 21 जनवरी को फ़ांसी दी गयी उन्हें शत शत नमन उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी की भारत सरकार से माँग हैं कि  26 जनवरी को जैसे देश की कई हस्तियों को पद्मश्री ,पद्मभूषण , पद्मविभूषण , भारतरत्न से समान्नित करते हैं वैसे ही शहीद हेमू कालाणी को भारत रत्न से समान्नित किया जाये*
*सभी 21 जनवरी मंगलवार सुबह ठीक 11.15 बजे शहीद हेमू कालाणी स्टेच्यू चौक उल्हासनगर 4 पर फूल माला अर्पण कर सभी संस्थाओं की तरफ़ से आदरांजलि दी जायेगी। कई समाजिक संस्थाएं इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर शहीद हेमू कालानी को आदरांजलि देंगें।


उल्हासनगर : (आनंद कुमार शर्मा)

22 साल के युवक भरत लष्कर को आज से दो महीने पहले ४ नवंबर २०१९ को उल्हासनगर स्तिथ कुर्ला कैम्प परिसर में मुखबधिर स्कूल मैदान पानी की टंकी के पास रिवॉल्वर से सर में गोली मारकर और धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या की थी। उस समय विट्ठलवाड़ी पुलिस ने चार लोंगो के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया था और अभिजीत बोडके, कृष्णा कुंभार, उदय भटकर को गिरफ्तार किया था लेकिन हत्या का मुख्य शातिर अपराधी सलीम उर्फ आफताब उर्फ खालिद शेख पुलिस के हाथों से फरार हो गया। बताया गया ही कि सलीम की बहन ने उसके विरुद्ध जाकर भरत से शादी की थी जो उसे नागवार था और उसी का बदला लेते हुए अपने जीजा भारत का रात को धोखे से मैदान मे बुलाकर हत्या कर फरार हो गया था।
पुलिस के अनुसार अपराधी इतना शातिर था कि लोकेशन ट्रेस न हो इसलिए मोबाइल इस्तेमाल नही करता था लेकिन सोशल मीडिया फेसबुक से जुड़ा होने के करान उसका ठिकाना पता चल जाता था, लेकिन पुलिस उसको पकड़े उससे पहले ही वो अपना जगह बदल लेता था।
पुरानी कहावत है कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो कभी न कभी पुलिस के हत्थे चढ़ता ही है इसका ताजा उदहारण उल्हासनगर का सलीम है जिसे पुणे से पुलिस उपनिरीक्षक राजपूत साथ मे राहुल काले, जितेंद्र, हारेश्वर चौहान की टीम औऱ अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से गिरफ्तार किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश भामे ने बताया कि पुणे से पहले अपराधी की धरपकड़ के लिए टीम मुम्बई से लेकर देश के विभिन्न शहरों जैसे गुजरात, अजमेर, हैदराबाद, आजमगढ़, दिल्ली, कलकत्ता, नेपाल आदि जहाँ जहाँ अपराधी का सुराग होने की खबर मिली वहाँ सब जगह टीम ने उसे पकड़ने का पूरा प्रयास किया और अंत मे सफलता हासिल हुई।







उल्हासनगर : (आनंद कुमार शर्मा)
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े हर्ष उल्हास और जोर शोर से मनाई गई लाल लोई का त्योहार। शहर के सिन्धी समुदाय के लोगों में मकर संक्रांति के एक दिन पूर्व यानी 13 जनवरी को हर साल लाल लोई का त्योहार मनाया जाता है, इस दिन शाम से लोग आपने आपने इलाकों में लोहाड़ी दहन की रस्म निभाते है, साथ ही अनेक झाकियां का भी आयोजन करते है। इसी तरह साल 2020 की सुरुवात से लोगों और कई संस्थाओं ने तयारी सुरु कर दी थी। उल्हासनगर कैम्प 2 स्तिथ सोनार गल्ली की लाल लोई पूरे शहर में प्रसिद्ध है। यहाँ पूरी रात लाखों लोग अपने परिवार के साथ विभिन्न झांकी के दर्शन करने आते है। विभिन्न प्रकार कर व्यंजनों का प्रसाद सब में बाँटा जाता है। समाज को संदेश देने वाली आकर्षक झांकी, भगवान की मूर्तियां, आज का युग, राधे कृष्ण की मोहक रूप, माता वैष्णो देवी दर्शन, माँ और बच्चों का रिश्ता और सेल्फी पॉइंट को लोगों ने खूब सराहना की।
सब ने एक दूसरे को लाल लोई की लख लख बधाइयाँ दी और अपने ईष्ट देव झूलेलाल को याद कर "आयो लाल सब ही चओ झुलेलाल" का नारा लगाया।


उल्हासनगर (आनंद कुमार शर्मा),
दिनांक 11 जनवरी 2020 को उल्हासनगर के मिड टाऊन हाॅल रोटरी क्लब गोलमैदान, उल्हासनगर-2 में आयोजित हुआ महाराष्ट्र पत्रकार सुरक्षा समिती के उल्हासनगर शहर तालुका अध्यक्ष और विभिन्न पदों की नियुक्ति का कार्यक्रम।
पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार, मुलभूत सुविधाओं के अभावों में आज के पत्रकारों को अपने लिए ही आवाज उठानी पड़ रही है, और हाल में हुए तमाम घटनाक्रमों को देखते हुए, महाराष्ट्र पत्रकार सुरक्षा समिती के प्रदेशाध्यक्ष श्री यशवंतराव पवार कि आज्ञानुसार तथा ठाणे जिल्हा अध्यक्ष श्री अरूणराव ठोंबरे के मार्गदर्शन में उल्हासनगर में समिती के अध्यक्ष और विभिन्न पदों कि नियुक्ति की गई और नियुक्ति पत्र बाँटे गए। संपादक श्री अरूणराव ठोंबरे ने अपने अभिभाषण में बताया कि समिती का उद्देश्य पत्रकारों को उनके हक और सुरक्षा के लिए सरकार और प्रशासन से एक साथ मिलकर आवाज उठाने का समय आ गया है। जहाँ पत्रकार भाइयों के लिए सरकार द्वारा पेंशन योजना, सरकारी योजनाओं के अंतर्गत पत्रकारों और उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा मेडिक्लेयम, सरकारी आवास योजना के तहत घर और कई सरकारी योजनाएं पत्रकारों के लिए अलग से होनी चाइये। इस समारोह में कल्याण, उल्हासनगर, अम्बरनाथ और क्षेत्र के कई पत्रकार मौजूद थे और सबने इसका समर्थन किया साथ ही आजकल राजनीतिक दबाव में  पत्रकारों पर हो रहे गलत फर्जी मामलों पर भी लगाम लगाने की आवश्यकता है जिसके लिये भी सबको एकजुट होने की जरूरत है।कार्यक्रम में उल्हासनगर तालुका अध्यक्षपद के लिए ज्येष्ठ पत्रकार काशिनाथ भोसले (भोसले काका) को नियुक्ति पत्र देकर नियुक्त किया गया, साथ मे सचिव पद के लिये वरिष्ठ पत्रकार श्री रामेश्वर गवई, उपाध्यक्ष श्री हिरो बोधा, खजिनदार श्री कुमार मंगतानी, कार्यकरिणी सदस्य पद पर किशोर कमल पिंजानी, अनिल मिश्रा, किरण तेलगोटे और सुखनंदन गवई की नियुक्ति पत्र देकर पूरे क्षेत्र के पत्रकारों के हक, सुरक्षा और जरूरी सुविधाएं हेतु अग्रसर होने का वचन दिया।








उल्हासनगर-

ज्ञात हो कि कुछ वर्षों से शहर में आपराधिक वारदतों का ग्राफ ऊपरी तरफ दिखा और हादसों को विराम की सख्त जरूरत है, शहर में हो रहे हादसों को मद्देनज़र रखते हुए सीसी कैमरे की सख्त जरूरत है। कुछ एक साल से उल्हासनगर हादसों का शहर बना हुआ है।

मा.मुख्यमंत्री , गृहविभाग , जिलाधिकारी , पुलिसायुक्तलय ठाणे , मनपा आयुक्त डीसीपी ज़ोन 4 से उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी ने पूरे शहर में 1000 से 1200 कैमरे लगाने की अप्रैल 2018 से लगातार माँग की थी जिसका पुलिस विभाग और मनपा विभाग से प्रपोसल तैयार हैं अध्यक्ष जगदीश तेजवानी के अनुसार पुलिस द्वारा NOC भी मनपा को भेजी और मनपा की तरफ़ से भी सरकार को सीसीटीवी का प्रपोजल भेजा हैं जो कि उम्मीद हैं सरकार जल्द से जल्द पास करके भेजेंगी व उल्हासनगर जल्द ही सीसीटीवी की वज़ह से सुरक्षित होगा व अपराधों में कमी आयेगी ऐसा अध्यक्ष जगदीश तेजवानी का मानना हैं शहर में सीसीटीवी लगने से ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार होगा


उल्हासनगर (आनंद कुमार शर्मा),

आज सम्पन्न हुए उल्हासनगर भारतीया जनता पार्टी के जिल्हा अध्यक्ष पद के लिए जमनादास पुरुस्वानी चुने गए।
उल्हासनगर भाजपा जिल्हा अध्यक्ष पद का चुनाव टॉऊन हॉल मे चुनाव अधिकारी आमदार श्रीमती मनीषा ताई चौधरी की अध्यक्षता मे  संपन्न हुवा, इस चुनाव मे भाजपा उल्हासनगर जिल्हा अध्यक्ष पद पर गटनेता श्री जमनादास पुरस्वनी की सर्व सम्मति से नियुक्ती की गयी ।

वरिष्ठ नगरसेवक जमनादास पिछले 25 सालों से भाजपा से चुनाव जीतते आ रहे है, आज वो पार्टी और कई संस्थाओं के पद पर भी विराजमान है। आमदार चुनाव मे पूर्व अध्यक्ष कुमार आयलानी के जितने के बाद से ही पार्टी अध्यक्ष के पद के लिए कई उम्मीदवारों का नाम सामने आ रहा था और साथ ही सिंधी और नॉन सिंधी अध्यक्ष पर भी खूब चर्चा थी। आज  सब पर विराम लगते हुए जमनादास पुरुस्वानी की नियुक्ति उल्हासनगर भाजपा जिल्हा अध्यक्ष पर हो गयी।

इस अवसर पर वर्तमान के आमदार एवं जिल्हा पूर्व अध्यक्ष श्री कुमार आयलानी, संघटन महासचिव श्री मनोहर खेमचंदानी, माजी महापौर श्रीमती मीना आयलानी, सभागृह नेता श्री शेरी लुंड, स्थायी समिती सभापती राजेश वधारिया, महासचिव राम चार्ली , संजय सिंग, राजा गेमनानी, महिला मोर्चा अध्यक्षा मंगला चांडा, म्हारल गांव के सरपंच करिश्मा पगारे, पंचायत समिती सभापती रंजना देशमुख, भाजपा जिल्हा पदाधिकारी, नगरसेवक, मंडळ अध्यक्ष और काफी भाजपा कार्यकर्ते उपस्थित थे ।


उल्हासनगर (आनंद कुमार शर्मा) :

उल्हासनगर के कोर्ट में वकील पर अपराधी द्वारा हुए हमला।
स्थानीय चोपड़ा कोर्ट से हैरान करने वाली खबर सामने आई है वकील राजेंद्र एस भालेराव पर कोर्ट में ही आरोपी ने हतपाई करने और थप्पड़ मारने की घटना से न्यायालय परिसर में खलबली मच गई है। घटना जज के सामने हुई जिसे जज परेशान हुए और फिर इस हमले से कानून व्यवस्था सकते में आ गई है।
घटना के बाद अन्य दूसरे वकीलों की संघटनाओं ने इस घटना का बहिष्कार किया और बाद कोर्ट का काम भी ठप्प कर दिया।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के चोपड़ा न्यायालय में राहुल प्रकाश टाक को एक अपराध के मामले में न्यायालय में पेश किया गया था। इस समय वकील राजेंद्र एस भालेराव न्यायालय में उपस्थित थे तभी आरोपी राहुल प्रकाश टाक ने वकील राजेंद्र एस भालेराव को नजदीक बुलाया और उन्हें गली देकर उन पर न्यायालय परिसर में ही आरोपी ने हमला कर दिया।
न्यायालय में हुए इस घटना के चलते न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था सकते में आ गई है। आश्चर्यजनक बात यह है की जब आरोपी राहुल प्रकाश टाक ने वकील राजेंद्र एस भालेराव पर हमला किया उस समय पुलिस कर्मचारी और कई वकील घटना स्थल पर उपस्थित थे। साथ ही वकील कृपा बदलानी भी इस समय वकील राजेंद्र एस भालेराव के साथ मौजूद थीं। आरोपी राहुल प्रकाश टाक ने वकील श्रीमती बदलानी को भी गाली दी और कहा कि मै जेल से रिहा होने पर तुम्हे भी नहीं छोडूंगा। जिससे वकीलों की जान को खतरा निर्माण हुआ है और भविष्य में वातावरण बिगड़ सकता है ऐसी आशंका जताई जा रही है। इस बारे में वकील राजेंद्र एस भालेराव ने न्यायालय में आरोपी द्वारा किए गए हमला के बारे में चोपड़ा न्यायालय के न्यायाधीश लाड को लिखित रूप से शिक़ायत दी है।साथ ही चोपड़ा न्यायालय के वकीलों ने इस घटना का निषेध करते हुए न्यायालय का कामकाज बंद रखा है।
उल्हासनगर सेंट्रल पुलिस स्टेशन में वकील की शिकायत पर आरोपी के विरोध में मामला दर्ज किया गया। और सारे वकीलों कहा कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी का केस कोई नही लड़ेगा।
उल्हासनगर बार एसोसिएशन ने भी इसे घटना निषेध करते हुए कोर्ट काम काज बंद कर दिया गया।

उल्हासनगर (आनंद कुमार शर्मा)

उल्हासनगर महापालिका की तरफ से आज बड़े हर्ष उल्हास से मनाया गया पत्रकारिता दिवस।

दर्पणकार बाल शास्त्री जाम्भेकर  की जयंती मराठी पत्रकार दिवस के रूप में 6 जनवरी को मनाया जाता है।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दर्पणकार बाल शास्त्री जाम्भेकर जयंती और हिंदी पत्रकारिता दिन के निम्मित  उल्हासनगर महानगर पालिका की तरफ से धूमधाम से उल्हासनगर में गोलमैदान के रोटरी मिड टाउन हॉल में मनाया गया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि रहे
उल्हासनगर महानगर पालिका की
महापौर श्रीमती लीलाबाई आसान, उपमहापौर भगवान भालेराव।
उनके साथ थे महानगर पालिका की आयुक्त माननीय सुधाकर देशमुख, साथ में पुलिस उपायुक्त झोन-4 के श्री प्रमोद शेवाले, आर.के.टी.कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य
मा.श्री एच. टी.हिंगोरानी और सामाजिक कार्यकर्ता-वक्ता श्री सुरेश सावंत ।
यह कार्यक्रम दोपहर 12:30 से सुरु हुआ जहाँ उल्हासनगर अम्बरनाथ कल्याण क्षेत्र के कई पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे कई वरिष्ठ पत्रकारों ने अलग अलग विषय पर चर्चा की जिसमे आज के पत्रकार भाइयों के लिये सरकार से कि तरफ से उनके परिवार के लिए योजनाओं की मांग की।
पूरे कार्यक्रम के आयोजन का उल्हासनगर महानगर के जनसंपर्क अधिकारी श्री युवराज भदाने ने बखूबी निभाई ।
कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ और सब ने के सुर में राष्ट्रगीत गया। पश्चात दोपहर के लजीज भोजन के साथ सबने पत्रकार दिन की एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं।

उल्हासनगर (आनंद कुमार शर्मा),
श्री परमहंस बावलिया पंडित जी महाराज कि १०७ वी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में उल्हासनगर के शहद मुरबाड रोड स्थित विश्राम भवन में श्री परमहंस बावलिया पंडित मंडल द्वारा पंचम वार्षिक महोत्सव आयोजित किया गया।
 हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पंड़ित जी की पुण्यतिथि 4 जानकारी 2020 को शाम 4 बजे से मनाई गई, जहाँ स्तानीय कलाकारों द्वारा भजनों के कार्यक्रम से सुरुवात हुई। शाम 6:30 बजे से बाबा की लीला और उनके अनेक चमत्कार प्रस्तुत किये गए। बाबा की भव्य झांकी और माता वैष्णो देवी के रूप मे मुम्बई के टि. वी. सिरिअल एवं राजस्थानी फिल्मी कलाकार प्रिया, बन्टी ठाकुर एंड पार्टी की तरफ से किया गया। सज्जन कुमार जांगिड़ ने बाबा की भुमिका बोहोत की शानदार तरीके से निभाई, उनकी प्रस्तुति को वहाँ  उपस्थित लोगों ने खूब सराहना की साथ ही माता दुर्गा की भुमिका चंचल पारीक ने अच्छे से निभाई। पुरा कार्यक्रम झांकी और लीला का निर्देशन त्रिलोक शिरसलेवाला द्वारा की गई।
बाबा के चर्मकारों मे लोगों को बताया गया कि किस तरह बिरल समुह के संस्थापक जुगल किशोर बिरला जी को बाबा ने वरदान देते हुए आगे बढ़ने का करणी मन्त्र दिया था, जिसे आज भी बिरला परिवार उस मंत्र का ध्यान करते है। बिरला समूहों की सारी कंपनी में बाबा की मूर्ति स्थापित होती है।
 साथ ही चिड़ावा राजस्थान के पसारी परिवार भी बाबा के अनुकृपा से आगे बढ़े, वही हिमतरामका परिवार और अनेक परिवार को भी बाबा के वरदान और आशीर्वाद से बोहोत सफलता हासिल हुई।
इस पंचम वार्षिक महोत्सव को सफल बनाने मे प्रेम पुरोहित, गिरधारीलाल जांगिड़, रतनलाल जांगिड़, दयाशंकर पुजारी, विनोद शर्मा तथा मंडल के तमाम कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयास किया। सजावट का जिम्मा उल्हासनगर के माँ वैष्णो देवी मंडल के द्वारा किया गया। पूरे वातावरण में बावलिया पंडित जी के ड़ ड़ ड़ ड़ ड़ ड़ ड़ ड़ का मंत्र गूँजता रहा। अंत मे बाबा की आरती और महाप्रसाद का लाभ कल्याण उल्हासनगर और क्षेत्र के लगभग 2000 लोगों ने आनंद उठाया।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget