नाबालिक लड़की से देह व्यापार करवाने की आरोपी सुषमा सुबल बर को न्यायालय ने माना दोषी।
भिवंडी- नाबालिक लड़की से जबरन देह व्यापार करवाने की आरोपी सुषमा बर रहवासी हनुमान टेकडी भिवंडी को न्यायालय ने पाया दोषी।
समाजसेवक व अध्यक्ष देबो रेस्क्यू सैमपीटर नाडर ने २०१७ मे भिवंडी पुलिस को लिखित शिकायत कर पुलिस को अवगत कराते हुए कहा कि हनुमान टेकडी भिवंडी रहवासी सुषमा बर एक १६ वर्षीय नाबालिक लड़की से जबरन देह व्यापार करवा रही है। उस समय भिवंडी पुलिस ने नकली ग्राहक बेज कर सुषमा को रंगे हाथो गिरफ्तार कर उस पर अनैतिक मानवी व्यवसाय धारा B ४,५,६,८ व ९ के तहत मामला दर्ज किया गया। दो साल से चल रही न्याय प्रक्रिया ने आरोपी सुषमा बर को पाया दोषी और पीड़िता को मिला न्याय।
समाजसेवक व अध्यक्ष देबो रेस्क्यू सैमपीटर नाडर पिछले कई सालों से ऐसे समाजसेवी कार्यो में हमेशा आगे रहे है। नाबालिग लड़कियों को दरिंदों के चंगुल से छुड़ाने के कार्य कर समाज के सामने एक मिसाल कायम किया है।