कालानी आयलानी में होगी सीधी टक्कर





उल्हासनगर :- उल्हासनगर विधान सभा चुनाव हेतु 25 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किये थे जिनमें से चार लोगों के पर्चे निरस्त हो गए और तीन लोगों ने नामांकन पात्र वापस ले लिया| अब 18 उम्मीदवार इस चुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगे| इधर पूर्व विधायक पप्पू कालानी के सुपुत्र ओमी कालानी ने नामांकन वापस ले लिया है| अब उनकी मां श्रीमती ज्योति कालानी चुनाव लड़ेंगी| वे भाजपा के कुमार आयलानी को कड़ी टक्कर देने वाली हैं|
         
             ज्ञात हो कि भाजपा द्वारा अपना वादा पूरा न करने पर टीओके प्रमुख ओमी कालानी और निवर्तमान विधायक ज्योति कालानी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से नामांकन पात्र दाखिल किया था| ओमी कालानी ने नामांकन वापस ले लिया जिससे अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस और पीआरपी की संयुक्त उम्मीदवार के रूप में ज्योति कालानी का मुकाबला भाजपा, शिवसेना और आरपीआई युति के उम्मीदवार कुमार आयलानी से होगा| इन दो उम्मीदवारों के बीच पेंच लड़ाते हुए आरपीआई के बागी भगवान भालेराव ने नामांकन दाखिल कर चुनावी ट्विस्ट पैदा कर दिया है| जिन लोगों ने परचा वापस ले लिया उनके नाम हैं ओमी कालानी, कमलेश निकम और रविंद्र केणे|
         
            वहीं अंबरनाथ में 19 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया था परन्तु दो लोगों ने नामांकन वापस ले लिया| यहां शिवसेना भाजपा और आरपीआई युति से डॉक्टर बालाजी किणीकर चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन वंचित आघाड़ी के धनंजय सुर्वे, मनसे के सुमेध भवार और कांग्रेस तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस के रोहित साल्वे से उनका कड़ा मुकाबला होने वाला है क्यूंकि तीनों रसूख वाले उम्मीदवार हैं|
       
             जबकि मुरबाड़ से भाजपा के किशन कथोरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार प्रमोद हिंदूराव के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है| बदलापुर से जुड़े मुरबाड़ से आठ उम्मीदवारों ने नामांकन पात्र दाखिल किया था जिनमें से एक ने वापस ले लिया| अब कथोरे और हिंदूराव के बीच सीधा मुकाबला होना है| ये दोनों उम्मीदवार अपनी अपनी पार्टी में वरिष्ठ हैं|  इस चुनाव में बदलापुर निवासी मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है|

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget