रोचक होगा उल्हासनगर विधान सभा चुनाव कालानी आयलानी के बीच होगी राजनितिक जंग



संवाददाता -:  आगामी 21 अक्तूबर को होने  वाले विधान सभा चुनाव इस बार काफी रोचक होने वाले हैं क्यूंकि भाजपा का टिकट मिलने के बाद इकतरफा जीत दिख रही थी परन्तु एन वक्त पर कालानी परिवार के राकांपा की टिकट से चुनाव लड़ने की घोषणा ने ठहरे पानी में पत्थर फेंक दिया है| इन दोनों पक्षों सहित विभिन्न पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल कर चुनावी बिगुल बजा दिया| मुख्य बात यह है कि भाजपा और राकांपा उम्मीदवारों ने भव्य रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया|
           ज्ञात हो कि यूथ आइकॉन ओमी कालानी के अथक प्रयासों से भाजपा को मनपा में सत्ता हासिल हुयी थी| कालानी परिवार का कहना है कि भाजपा ने उनको आश्वासन दिया था कि महापौर पंचम कालानी को विधान सभा का टिकट दिया जायेगा परन्तु ऐसा नहीं किया गया इसलिए राकांपा से वे चुनाव लड़ने जा रहे हैं| सुरक्षा की दृष्टि से ओमी कालानी और उनकी माता विधायक ज्योति कालानी ने राकांपा से परचा दाखिल किया है| वहीँ भाजपा शहर जिलाध्यक्ष कुमार आयलानी और उनकी पत्नी पूर्व महापौर मीना आयलानी ने भी फॉर्म भरा है| इनके आलावा राकांपा कार्याध्यक्ष भारत गंगोत्री ने भी राकांपा से नामांकन पत्र दाखिल किया है| राकांपा के साथ कांग्रेस और पीआरपी मित्रदल हैं तो भाजपा के साथ शिवसेना और आरपीआई मित्रदल हैं|

  • अन्य उम्मीदवारों में साजनसिंह लबाना (वंचित बहुजन आघाडी), मुस्लिम कब्रस्तान समिति की अब्दुल गफ्फार भाई शेख, सन्दीप गायकवाड़, काजल मुलचंदानी, लक्ष्मी विदेश वाल्मीकि और  कमल बठीजा आदि ने निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया|  इससे एक दिन पूर्व मिलिंद काशिनाथ कांबले, ज्ञानेश्वर दत्ताञेय लोखंडे, सिध्दार्थ रावण कांबळे आर पी.आय सक्युलर, जोगेंद्रसिंग धरमराज खुसर, रविंद्र अभिमन्यु केणे, राजेश लिलाराम चांदवानी, इब्राहिम अब्दुल सत्तार अन्सारी ने चुनावी पर्चा दाखिल किया था| मुख्य मुकाबला कालानी और आयलानी के बीच है जिसमें किसका पलड़ा भरी है यह निकट भविष्य में पता चल जायेगा|

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget