जन आर्शीवाद यात्रा के दौरान किया गया उद्दघाटन


उल्हासनगर- बुधवार 18 सितंबर 2019

उल्हासनगर-३ स्थित धन्नगुरु नानक शाह गौशाला में गोबर से बनने वाली लकड़ी के  मशीन का उद्दघाटन शिव सेना नेता माननीय श्री आदित्य ठाकरे जी के हाथों से सम्पन्न हुआ। उद्दघाटन के दौरान शिवसेना खासदार डॉ श्रीकांत शिंदे जी, शिवसेना शहर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी जी, बोडारे बंधु  व कई शिव सैनिक के साथ भाजपा नगरसेवक महेश सुखरामनी जी , यू टी ए अध्यक्ष सुमित चक्रवर्ती जी , व कई समाजसेवक, नेतागण मौजूद थे। उपस्थित नेता गण मान्यवरों ने प्रसाद का लाभ लिया।

गौ गोबर से बनी लकड़ियों का शमशान में की जाएगी मुफ्त सेवा। गोबर से बनी पवित्र लकड़ीयों को तैयार करने वाली एक विशेष मशीन का आयोजन धन्नगुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंघ साहबजी के माननीय भाई साहब जसकीरत सिंघजी और भाई साहब त्रिलोचन सिंघजी नें किया। इस लकड़ियों का उपयोग शमशान भूमी में निशुल्क किया जायगा ऐसी जानकारी सेवादारी सोनु विशनानी ने दी।

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget