उल्हासनगर - उल्हासनगर 2 स्थित महक अ अपार्टमेंट में जुकाव आने की वजह से सारे फ्लैट दारको को उनके फ्लैट खाली करवाये गए। पिछले कई सालों से उल्हासनगर की कई इमारतों में रहनेवाले हज़ारों लोगों को बेघर होना पड़ा है। मुरलीवाला काम्प्लेक्स, सन्मुख सदन, शिवलीला, मेमसाहब हाइट्स, सिंदरी सागर,नीलकंठ अपार्टमेंट, रानीं माँ, शीश महल इयादि मे रहनेवाले तमाम रहवासी बेघर कर दिए गए।
ये सारी की सारी बिल्डिंग्स एक ही समय की बनी हुई है, म न पा प्रशासन, बिल्डर्स, वस्तुनिसाद पर कोई कार्यवाही नहीं। इन सारे रहवासियो को बेघर करने की जिमेदारी कौन ले गा, क्या इनकी मूलभूत सुविधाओं को नजर अंदाज़ नहीं किया जा रहा है?
कई उ म पा अधिकारी, नगर सेवक, वस्तुनिसाद व समाज सेवक घटना स्थल पर मौजूद थे क्या किसी के मन में ये सवाल नहीं आया की ये सारे बेघर लोग कहाँ जाएंगे और किस हाल में रहेंगे?
Post a Comment