उल्हासनगर शहर में और 12 घर हुए बेघर...
उल्हासनगर - उल्हासनगर 1 स्थित सचदेव अपार्टमेंट के तीसरे माले का स्लैब दूसरे माले पर गिरने की वजह से बारह फ्लैट धारकों खाली करवाये गए।
पिछले हफ्ते ही महक बी अपार्टमेंट जर जर हो गई थी, और कई फ्लैट धारकों को बेघर होना पड़ा था। शहर में अब डर का माहौल बना हुआ है की आगे न जाने कितने घर बेघर हो।
अग्रिम शामक दल तथा म न पा अधिकारीयो ने सतर्कता दिखाते हुए सारे फ्लैट धारकों को खाली करवाया।
संत थहिरासिंग दरबार के संत सामगाम जसू भाई व टिल्लू भाई ने साचदेव काम्प्लेक्स के बेघर लोगों के खानपान व रहने की अपील की।
टीओके प्रमूख ओमी कालानी अपने कार्यकर्ताओं के साथ घटना स्थल पर मौजूद थे।
पिछले हफ्ते ही महक बी अपार्टमेंट जर जर हो गई थी, और कई फ्लैट धारकों को बेघर होना पड़ा था। शहर में अब डर का माहौल बना हुआ है की आगे न जाने कितने घर बेघर हो।
अग्रिम शामक दल तथा म न पा अधिकारीयो ने सतर्कता दिखाते हुए सारे फ्लैट धारकों को खाली करवाया।
संत थहिरासिंग दरबार के संत सामगाम जसू भाई व टिल्लू भाई ने साचदेव काम्प्लेक्स के बेघर लोगों के खानपान व रहने की अपील की।
टीओके प्रमूख ओमी कालानी अपने कार्यकर्ताओं के साथ घटना स्थल पर मौजूद थे।