उल्हासनगर - आज दिनाक २८/०७/२०१९ रोटरी क्लब ऑफ़ उल्हासनगर मिडटाउन ने मनाया सिल्व्रर जुबली वर्ष।
मानव सेवा उद्देश को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब ऑफ़ उल्हासनगर मिडटाउन ने उल्हासनगर 3 टाउन हॉल में मनाया सिल्वर जुबली वर्ष साथ ही 2019/20 की नई बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स का गठन हुआ। अध्यक्ष के पद पर श्री प्रकाश जग्यासी व सचिव पद पर मुकेश किशनानी की ताज पोषी की गई। मानव कल्याण सेवा से जुड़ी कई संस्था जैसे सिटीजन फोरम, कल्पना फ्रेंड्स सर्किल, सिमरन NGO, सिंधु युथ सर्किल पदाधिकारियो का स्वागत किया गया। CHM कॉलेज के श्रेष्ठ विद्यार्थियो को ट्रॉफी दे कर उनका प्रौत्साहन किया । रोटरी मैरिज ब्यूरो के चेयरमैन श्री विनोद भुरानी व साथियों का जोरदार स्वागत किया गया। रोटरी क्लब ऑफ़ उल्हासनगर मिडटाउन का नारा मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है।
Post a Comment