उल्हासनगर - उल्हासनगर आज दिनांक २४/७/२०१९ सभागृह नेता शंकर शेरी लुंड ने पानी पुर्वठा विभाग से एक सभा का आयोजन किया ।
इस सभा में नगरसेवक राजेश वानखेडे, वरिष्ठ नगरसेवक दादा सतरामदास जेसवानी, नगरसेवक डॉक्टर नाथनी, नगरसेवक सुनील सुर्वे, समाज सेवक रमेश चेनानी, किशोर वनवारी मौजूद रहे । सभागृह नेता ने पानी विभाग को यह आदेश दिया, जैसे 2016 से पहले पानी की कटौती हुई करती थी वह नहीं चलेगा। २०१६ से पहले जैसे पानी दिया जाता था उसी तरह से पानी देने का नियोजन करें व जल्द से जल्द 4 व 5 नंबर की जनता को पानी की तकलीफों से मुक्त करे।
Post a Comment