उल्हासनगर : उल्हासनगर शहर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पधाधिकारीयो का कहना है कि कुछ राशन की दुकानों मैं बिक रहा हैं घटिया क़्वालिटी ( जानलेवा) नमक। म न से जिल्हा उपाध्यक्ष प्रदीप गोडसे ने लिखित आरोप किया कि राशन की दुकानो पर ख़राब क़्वालिटी का नमक बिक रहा हैं और इसकी जाँच करवाकर कंपनी पर ठोस करवाई की मांग की। लिखित करवाई को लेकर म न से शहर अध्यक्ष बंडू देशमुख, ज़िल्हा अध्यक्ष सचिन कदम, उपसचिव सचिन घुगे व अन्य पार्टी कार्यकर्ता इस विरोध में साथ रहे। इस पर उल्हासनगर विभाग की शीघा वाटप अधिकारी सानप का कहना है कि काफी समय पहले इस कंपनी की शिकायतें मिली थी सही जाँच के पश्चात् टाटा की लैब ने इस नमक को खाने के योग्य बताया।
Post a Comment