मामूली विवाद में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से किया हमला कर सुलाया मौत की नींद !




 उल्हासनगर-उल्हासनगर में मामूली पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाले पति को हिललाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और शनिवार को कोर्ट में पेश किया जहां न्यायालय ने उस सात दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है। वहीं इस घटना से हाजी मलंगगढ़ परिसर में हड़कंप मच गया है . 








 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यहाँ के कैम्प क्रमांक चार के मनेरा गॉव परिसर में रहनेवाली कल्याण मनपा शिवसेना की नगरसेविका विमल वसंत भोईर ने दस वर्ष पूर्व अपनी बेटी वैशाली की शादी हाजीमलंगगढ़ के मंगल वाड़ी गॉव में रहनेवाले पाटिल परिवार के राजेंद्र पाटिल के साथ कराई थी वहीं दोनो में शादी के बाद से ही आये दिन दोनो में झगड़ा होता रहता था और इसी झगड़े के कारण 19 जुलाई शुक्रवार शाम को घर के बेडरूम में राजेंद्र का फिर से अपनी पत्नी वैशाली के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ और राजेंद्र ने गुस्से में तेज धार कोयते से पत्नी के सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।वहीं हिललाइन पुलिस ने हत्यारे राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिए और शनिवार को कोर्ट में पेश किया न्यायालय ने सात दिनं तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मध्यवर्ती अस्पताल में भेज दिया आगे की जांच हिललाइन पुलिस कर रही है पति - पत्नी के इस झगड़े में दो बच्चे अनाथ हो गए।

Labels:

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget