कांग्रेस पार्टी की ओर से जन सभा का आयोजन, कांग्रेस को लाएंगे अच्छे दिन आएंगे

 भिवंडी। भिवंडी  कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सोहराब खान द्वारा तथा भिवंडी जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी शोएब गुड्डू की अध्यक्षता में एक जनसभा का आयोजन खाड़ी पार के तुलसी नगर स्थित आयोजित किया गया।   इस सभा को संबोधित करते हुए, सोहराब खान ने क्षेत्र के लोगों को बताया कि कांग्रेस पार्टी के लोकसभा के  उम्मीदवार  सुरेश टावरे हैं इन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की और सोहराब खान ने क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं के अभाव को भी उजागर किया।  उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी की आपूर्ति ठीक ढंग से नहीं हो  पारही है,  जिसकारण  क्षेत्र के लोग पानी खरीदने के लिए मजबूर  हैं। साथ ही स्वच्छता और अच्छी सड़क और सफाई की कमी के कारण क्षेत्र के नागरिक कई  प्रकार की संक्रामक बीमारियों से पीड़ित हैं जो एक गंभीर समस्या बनी हुई है और लोग चिंतित भी हैं, इस लिए इन सभी समस्याओं का समाधान करना अतिआवश्यक है।  जिसे कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष शोएब गुड्डू खान ने  गंभीरता से लिया,  और शोएब गुडू  ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी के शासनकाल में देश की स्थिति खराब  से खराब हो गई है, उनकी गलत नीतियों के कारण, किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं, और पावर लूम उद्योग की आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण बुनकर समाज को अपने पावरलूम भंगार के मोल बेचना पड़ रहा है और बड़े पैमाने पर बेरोजगारी में बढ़ोतरी हुई है ।  वहीं  शिक्षित युवा बेरोजगार हैं , गरीब और मजदूर वर्ग भी बेरोजगार हो रहे हैं।  परिणामस्वरूप, सभी लोग एक अनेक समस्याओं में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। और हमारे प्रधानमंत्री एक ही आवाज लगा रहे हैं, के अच्छे दिन आने वाले हैं ।  मित्रों आप के पास भी भाजपा के लोग आएंगे और आपको भाजपा को मतदान करने के लिए कहेंगे, तो आप उनसे यह पूछें के  आखिर अच्छे दिन कब आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आप  कांग्रेस पार्टी  के लोकसभा उम्मीदवार सुरेश टावरे  को  भारी मतों से विजयी बनाएं, निश्चित रूप से कांग्रेस को लाएंगे अच्छे दिन आएंगे ।   मैं वादा करता हूं कि जल्द से जल्द, इस क्षेत्र की उक्त सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए हम लोग हरसंभव प्रयास करेंगे। इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना ही हमारा लक्ष्य है। ।

 उक्त अवसर पर सोहेल खान, इकबाल सिद्दीकी, जकी अंसारी, अरफात खान, महिला अध्यक्षा रेहाना अंसारी, शफीक बाबू, रसूल खान, शरीफ शेख, अब्दुल हमीद भाई, लुकमान भाई, महिला अध्यक्षा मीना मैडम, सफिया शेख, मीना आपा, हाजरा अनवर शेख पूर्व सरपंच, आदि  क्षेत्र के पदाधिकारी व नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे। उक्त सभा का संचालन फुरकान अहमद खान ने किया।

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget