अवैध रूप से पोस्टर लगाए जाने पर थिएटर मैनेजर के विरुद्ध मामला दर्ज।

 भिवंडी मनपा प्रशासन से परमिशन लिए बगैर उड़ान पुल के पिलर पर अवैध रूप से फिल्म का पोस्टर लगाकर शहर  की सुंदरता बिगड़ने पर हसीन फरहान थिएटर के मैनेजर नसीम बशीर कुडा के विरुद्ध भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में फौजदारी का मामला दर्ज कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के हसीन व फरहान थिएटर में रंगीला राजा और चिट इंडिया नामक 2 हिंदी  फिल्म लगी है। जिसके प्रचार प्रसार के लिए थिएटर की ओर से नई बस्ती स्थित वेलकम होटल के सामने नए निर्माणाधीन उड़ान पुल के पिलर पर अवैध रूप से पोस्टर लगाकर शहर की सुंदरता को नष्ट किया गया है। इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर मनपा प्रभाग क्रमांक 2 के सहायक आयुक्त सुनील भोईर ने हसीन, फरहान थिएटर के मैनेजर नसीम कुड़ा   के विरुद्ध मनपा अधिनियम 1949 कलम 44, 245, 456(अ) व महाराष्ट्र मालमत्ता के प्रतिबंध अधिनियम 1995 कलम 3,2 (ए) मुंबई पुलिस अधिनियम 1951 के तहत 33(1)( डी बी )के तहत भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है।

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget